
इतनी है 'खतरों के खिलाड़ी 9' के प्रतिभागियों की फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में टीवी के सितारे खतरनाक टास्क करते हुए दिख रहे हैं।
उन्हें कई बार बड़ी बिल्डिंग से कूदना होता है तो कई बार पानी में छलांग तो कई बार जानवरों का भी सामना करना पड़ता है।
प्रतिभागी टास्क को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सितारे यूं ही कुछ भी कर जाते हैं। इसके लिए ये मोटी फीस भी लेते हैं।
प्रतिभागी
इस हफ्ते TRP में रहा नंबर वन
खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जैस्मिन भसीन, पुनीत पाठक, शमिता शेट्टी, ज़ैन इमाम, विकास गुप्ता और रिद्धिमा पंडित स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, अभिनेत्री अविका गौर और श्रीसंत हाल ही में शो से एलिमिनेट हुए हैं।
शो टीवी पर धूम मचा रहा है। TRP के मामले में शो ने फिर इस हफ्ते बाजी मारी है और नंबर एक पर पहुंच गया है।
कॉमेडी
भारती और हर्ष दोनों बने हैं शो का हिस्सा
कॉमेडियन भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी।
भारती के साथ उनके पति, हर्ष लिंबाचिया भी 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ रहे हैं।
हर्ष को प्रति एपिसोड 80,000 रुपये मिल रहे हैं। वहीं, भारती की फीस प्रति एपिसोड दो लाख रुपये है।
भारती शो में स्टंट के साथ-साथ मस्ती करती हुई भी दिखाई देती हैं। साथ ही अपने अंदाज़ से बाकी खिलाड़ियों को हंसाती भी रहती हैं।
फीस
रिद्धिमा पंडित और जैस्मिन भसीन
'बहु हमारी रजनीकांत' और 'हम' जैसे सीरियल्स से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाली रिद्धिमा पंडित को खतरों से लड़ने के लिए प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
वहीं, 'टशन ए इश्क', 'दिल से दिल तक', 'फियर फैक्टर' में काम कर चुकीं अभिनेत्री जैस्मिन भसीन खतरों का सामना करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके लिए उन्हें एक एपिसोड के लिए एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
रियलिटी शो
पुनीत पाठक और शमिता शेट्टी की है इतनी फीस
अभिनेत्री शमिता शेट्टी भी खतरों से खेलते हुुए नज़र आ रही हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए दो लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत खतरों के खिलाड़ी से पहले 'ABCD' सीरीज़ की दोनों फिल्मों व डांसिग रियलिटी शो में दिख चुके हैं।
इसके अलावा पुनीत डांस शो के जज भी रह चुके हैं। उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' के हर एपिसोड के लिए ढाई लाख रुपये मिल रहे हैं।
मोटी रकम
एक एपिसोड को होस्ट करने का 30 लाख रुपये लेते हैं रोहित शेट्टी
'बिग बॉस सीज़न 11' में हिट हुए विकास गुप्ता को प्रति एपिसोड तीन लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
वहीं, अभिनेता ज़ैन इमाम को भी तीन लाख रुपये ही प्रति एपिसोड मिल रहे हैं।
'सिंबा' के निर्देशक रोहित शेट्टी को 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट करने के लिए हर एपिसोड सबसे मोटी रकम दी जा रही है। रोहित को एक एपिसोड के लिए 30 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।