Page Loader
ये हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन, कपिल शर्मा का है दूसरा स्थान
भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन

ये हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन, कपिल शर्मा का है दूसरा स्थान

Jun 14, 2023
10:42 pm

क्या है खबर?

आज के दौर में स्टारडम सिर्फ अभिनेता और अभिनेत्रियों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि हर तरह के कलाकार अपनी पहचान बना रहे हैं। बीते एक दशक में कॉमेडी ने भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी अच्छी पैठ बनाई है। ऐसे में कॉमेडियन्स ने भी अपनी कला से घर-घर में पहचान बनाई है। टीवी से लेकर फिल्मों तक, कॉमेडियन मनोरंजन जगत का अहम हिस्सा है। आपको बताते हैं भारत में सबसे अमीर कॉमेडियन्स के बारे में।

#1

ब्रह्मानंदम 

ब्रह्मानंदम से बॉलीवुड के प्रशंसक शायद उतने परिचित न हों, लेकिन वह सबसे अमीर भारतीय कॉमेडियन हैं। ब्रह्मानंदम मुख्य रूप से तेलुगु मनोरंजन जगत में काम करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मानंदम अपनी फिल्मों के लिए 1-2 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। उनके पास करीब 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ब्रह्मानंदम ने अपना करियर 80 के दशक में शुरु किया था। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से उन्होंने जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

#2

कपिल शर्मा 

कपिल शर्मा इन दिनों कॉमेडियन के रूप में स्टारडम की बुलंदियों पर हैं। उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और फिर 'द कपिल शर्मा शो' से वह घर-घर में छा गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द कपिल शर्मा' शो के वर्तमान सीजन के लिए कपिल 50 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 300 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

#3

जॉनी लीवर

90 के दशक में जॉनी लीवर ने बड़े पर्दे पर हम सबको खूब हंसाया है। वह बॉलीवुड के चहेते कॉमेडियन में शुमार हैं। उनके खास कॉमिक अंदाज की वजह से उनकी फिल्में कभी पुरानी नहीं लगती हैं। DNA इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी लीवर 225 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। जॉनी पिछले साल रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' में कॉमेडी करने नजर आए थे। अब वह संजय दत्त की फिल्म 'बाप' में नजर आएंगे।

#4

परेश रावल

परेश रावल ने यूं तो पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाया है, लेकिन प्रशंसकों को वह खासतौर से कॉमेडी के लिए पसंद आते हैं। 'हेरा फेरी' के बाबू राव को कौन भूल सकता है? खबरों की मानें तो परेश करीब 93 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह पिछली बार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' में नजर आए थे। अब प्रशसंकों को उनकी फिल्म 'हेरा फेरी 3' का इंतजार है।

#5

राजपाल यादव

राजपाल यादव एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने हाव-भाव से ही दर्शकों को लोटपोट कर देते हैं। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'कटहल' में नजर आए थे। अपने निजी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव का सामना कर चुके राजपाल पर्दे पर दर्शकों को हंसाने से कभी नहीं चूकते। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजपाल करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। अब वह आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे।