Page Loader
जन्मदिन विशेष: नुसरत भरूचा ने टीवी छोड़ किया बॉलीवुड का रुख, इन फिल्मों से मिली पहचान
नुसरत भरूचा का फिल्मी सफर (तस्वीर:इंस्टा /@nushrrattbharuccha)

जन्मदिन विशेष: नुसरत भरूचा ने टीवी छोड़ किया बॉलीवुड का रुख, इन फिल्मों से मिली पहचान

लेखन मेघा
May 17, 2023
08:10 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। 17 मई, 1985 को मुंबई में जन्मी नुसरत अपनी बेहतरीन अदाकारी के बल पर ही इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली नुसरत अब इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर चलिए उनके अब तक के सफर और शानदार फिल्मों के बारे में जानते हैं।

विस्तार

2002 में टीवी से की शुरुआत

नुसरत ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद 2002 में छोटे पर्दे का रुख किया और टीवी शो 'किट्टी पार्टी' का हिस्सा बनीं। शो में अभिनेत्री का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था और वह महज कुछ हफ्ते ही शो को हिस्सा रही थीं। इसके बाद वह 'सेवन' में मुख्य भूमिका में दिखीं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के लिए छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया। 2006 में नुसरत ने 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की।

विस्तार

मुकाम हासिल करने में लगे कई साल

नुसरत ने डेब्यू तो 2006 में ही कर लिया था, लेकिन वह अपना मुकाम बनाने में असफल साबित हो रही थीं और उनकी फिल्में भी नहीं चल रही थीं। इसके बाद 2011 में उनकी किस्मत चमकी और लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' ने उन्हें असली पहचान दिलाई। हालांकि, इसके बाद उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं, लेकिन 'प्यार का पंचनामा 2' के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं।

विस्तार

'प्यार का पंचनामा' के दोनों भाग रहे सफल

रंजन के निर्देशन में बनी 'प्यार का पंचनामा' तीन लड़कों की कहानी है, जो प्यार में पड़ जाते हैं और उनकी जिंदगी में बहुत कुछ बदलाव होता है। फिल्म में नुसरत के अलावा कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, दिव्येंदु, इशिता राज शर्मा और सोनाली सहगल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के बाद नुसरत काफी लोकप्रिय हो गईं और फिल्म के दूसरे भाग 'प्यार का पंचनामा 2' में भी उन्हें पसंद किया गया। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

फिल्म

'सोनू के टीटू की स्वीटी' बनी ब्लॉकबस्टर

2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रोमांस और कॉमेडी से भरपूर थी। इस फिल्म में एक बार फिर नुसरत कार्तिक और सनी के साथ नजर आईं। फिल्म में बचपन के दोस्त सोनू और टीटू की कहानी दिखाई गई है, जिनकी दोस्ती स्वीटी के आने से खतरे में पड़ जाती है। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और यह तीनों ही सितारों के करियर के लिए अहम साबित हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

फिल्म 

'जनहित में जारी' में मिली वाहवाही

जय बसंतू सिंह की 'जनहित में जारी' में नुसरत कॉन्डम सेल्स गर्ल की भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में कॉमेडी के साथ ही सुरक्षित यौन संबंधों के मुद्दे पर बात करती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन इसकी कहानी और नुसरत को दर्शकों की ओर से वाहवाही मिली थी। फिल्म में विजय राज, टीनू आनंद, पारितोश त्रिपाठी और अनुद सिंह नजर आए थे। यह ZEE5 पर मौजदू है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में नुसरत की फिल्म 'छत्रपति' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। अब अभिनेत्री प्रणय मेश्राम की 'अकेली' में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा वह 'छोरी 2' में सोहा अली खान के साथ दिखेंगी।