
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं ऋतिक की चचेरी बहन पश्मीना रोशन कौन हैं?
क्या है खबर?
बॉलीवुड में रोशन परिवार ने बहुत बड़ा नाम कमाया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को भला कौन नहीं जानता। उनके पिता राकेश रोशन जाने-माने अभिनेता और फिल्ममेकर रह चुके हैं।
ऋतिक के चाचा राजेश रोशन भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अब रोशन परिवार का नया सदस्य बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाला है।
अब ऋतिक की चचेरी बहन पश्मीना रोशन 'इश्क विश्क रीबाउंड' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
आइए जानते हैं उनके बारे में।
परिवार
राजेश रोशन की बेटी हैं पश्मीना
पश्मीना म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं।
पश्मीना की जन्म 10 नवंबर, 1995 को हुआ था। इस लिहाज से अभी उनकी उम्र 26 साल हो चुकी हैं। ईशान रोशन उनके छोटे भाई हैं।
ऋतिक अक्सर पश्मीना के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
थिएटर में भी उनकी दिलचस्पी है और वह इसमें बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाती हैं।
शिक्षा
इन संस्थानों से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले चुकी हैं पश्मीना
पश्मीना ने एक्टिंग सीखी है और उनकी नजर बॉलीवुड में एक अच्छी शुरुआत करने पर टिकी है। एक्टिंग के लिए वह भाई ऋतिक से भी सलाह लेती हैं।
पश्मीना ने जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो में एक्टिंग की बारीकियां सीखी हैं। उन्होंने मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल में छह महीने तक एक्टिंग की पढ़ाई की और अपना कोर्स पूरा किया।
वह ऑस्कर वाइल्ड के नाटक 'द इम्पोर्टेंस ऑफ बीइंग अर्नेस्ट' के भारतीय संस्करण में नजर आ चुकी हैं।
लुक
ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं पश्मीना
सोशल मीडिया पर पश्मीना काफी सक्रिय दिखती हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए ही फैंस से जुड़ी रहती हैं।
लुक और ग्लैमर के मामले में वह इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हिरोइनों को टक्कर देती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
वह अपनी अदाओं से हजारों प्रशंसकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। पश्मीना को इंस्टाग्राम पर 18,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
करियर
पश्मीना के पिता ने इन फिल्मों में किया काम
पश्मीना के पिता राजेश को फिल्ममेकर और और म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है।
राजेश ने फिल्म 'कहो ना प्यार है', 'बातों बातों में', 'कृष' और 'मिस्टर नटवरलाल' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। ये अलग बात है कि उन्हें ऋतिक के पिता राकेश रोशन जितनी लोकप्रियता नहीं मिली।
अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि पश्मीना अपनी डेब्यू फिल्म में दर्शकों का दिल जीत पाती हैं या नहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'इश्क विश्क रीबाउंड' 2003 में आई फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है। फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर की प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीता था। 'इश्क विश्क रीबाउंड' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
ट्विटर पोस्ट
सामने आया 'इश्क विश्क रीबाउंड' का पोस्टर
When relationships can be found on apps, and lost over a chat, you know that love needs an upgrade. ISHQ VISHK REBOUND. It's time to move on.
— Tips Films Music (@tipsofficial) June 2, 2022
Presenting #GenZ @rohitssaraf #PashminaRoshan #JibraanKhan #NailaGrewal @tipsofficial @RameshTaurani @NiDharm #JayaTaurani pic.twitter.com/BxOAder7ks