ओरिजिनल कंटेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्मों के लिए देखें ये भारतीय यूट्यूब चैनल
इंटरनेट के समय में फिल्म, ट्रेलर, साइंस जैसी कई चीज़ों के बारे में फ्री में जानकारी लेने का एक ही ठिकाना है और वो है यूट्यूब। यूट्यूब पर भी चीज़ों को सही ढंग से खोजने के लिए आपको पता होना ज़रूरी है कि किस चैनल के जरिए आप क्या देख पाएंगे। अगर आपको नहीं पता तो ऐसे में हम आपको बताते हैं उन हिंदी यूट्यूब चैनल्स के बारे में जहां आप हर कैटेगरी की अच्छी शॉर्ट फिल्में देख पाएंगे।
लार्जशॉर्ट फिल्म्स
लार्जशॉर्ट फिल्म्स (LargeShortFilms) एक ऐसा यूट्यूब चैनल है जिसमें भारत के कुछ बेहतरीन निर्देशकों द्वारा ओरिजिनल कंटेट पर बनाई गई फिल्में उपलब्ध है। लोगों की जिंदगी को प्रेरित करने वाली शॉर्ट फिल्में भी इस यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा यंग डायरेक्टर्स द्वारा यूनिक कंटेट पर बनीं फिल्मों को भी आप यहां देख सकते हैं। इस चैनल पर 'चटनी', 'अहिल्या', 'द स्कूल बैग' और 'जूस' जैसी कई अवॉर्ड विनिंग फिल्में आप देख सकते हैं।
'हमारा मूवी' में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों की शॉर्ट फिल्में है उपलब्ध
यूट्यूब चैनल 'हमारा मूवी' (humaramovie) पर क्रिएटिव निर्माताओं द्वारा निर्मित कई तरह की शॉर्ट फिल्में मौजूद हैं। इस चैनल पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्द निर्देशकों के अलावा आपको अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड विनर निर्देशकों की भी कई फिल्में देखने को मिलेंगी। 'हमारा मूवी' द्वारा हर हफ्ते एक नई फिल्म अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एड की जाती है। बता दें कि इस चैनल का संचालन साल 2011 से किया जा रहा है।
'सिक्स सिग्मा फिल्म्स' पर कई भाषा में कंटेट उपलब्ध
यूट्यूब चैनल 'सिक्स सिग्मा फिल्म्स' (Six Sigma Films) पर कई कैटेगरीज़ में कंटेट उपलब्ध है।इस चैनल पर पॉपुलर शॉर्ट फिल्मों के अलावा कई कॉमेडी वीडियोज भी उपलब्ध हैं। इसमें हिंदी के अलावा कई और भाषा में भी आप कंटेट देख सकते हैं।
कई कैटेगरी के लिए देखें 'पॉकेट फिल्म्स'
यूट्यूब चैनल, 'पॉकेट फिल्म्स' (Pocket Films - Indian Short Films) पर आप रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर और हॉरर पर बनीं शॉर्ट फिल्में देख सकते हैं। इस चैनल द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के लिए इसमें हर रोज एक नई फिल्म एड की जाती है। यह चैनल अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट फिल्म कॉन्टेस्ट करवाता है और विजेता को सिने जगत की बड़ी हस्तियों से मिलने का मौका भी देता है। कॉन्टेस्ट में जीतने वालों को अवॉर्ड और इनाम भी दिए जाते हैं।
'इंडियन शॉर्ट फिल्म्स' पर लेटेस्ट ट्रेंडिंग शॉर्ट फिल्मों को देखें
'इंडियन शॉर्ट फिल्म्स' (Indian Short Films) एक ऐसा यूट्यूब चैनल हैं, जिसमें लव स्टोरी, रिलेशनशिप, थ्रिलर, जागरुरकता जैसे विषयों पर बनीं लेटेस्ट ट्रेंडिंग शॉर्ट फिल्में देखी जा सकती हैं।