फिल्म 'शेरदिल' के लिए केके ने गाया था आखिरी गाना, जानिए कब होगी रिलीज
बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का मंगलवार को 53 साल की उम्र में निधन हो गया। कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। खबरों की मानें तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उन्होंने अपने करियर का आखिरी गाना श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेरदिल' के लिए गाया था, जो अभी रिलीज होना बाकी है।
24 जून को आएगा केके का आखिरी गाना
IMDb के मुताबिक, श्रीजीत की 'शेरदिल' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस लिहाज से केके का गाना भी इसी तारीख को दर्शकों के बीच आएगा। हालांकि, इस गाने के टाइटल को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 12 अप्रैल को केके ने रिकॉर्डिंग स्टूडियों से इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह श्रीजीत और गीतकार गुलजार के साथ नजर आए थे। एक तस्वीर में केके गुलजार साहब के हाथों को थामे हुए दिखे थे।
केके ने श्रीजीत की 'शेरदिल' को लेकर क्या कहा?
केके ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'कल का दिन बहुत अच्छा बीता। अपने पुराने दोस्त शांतनु के लिए बहुत ही सुंदर गाना गाया है, जिसे हमारे दोस्त गुलजार साहब ने लिखा है। इसे हमारे नए दोस्त श्रीजीत की फिल्म 'शेरदिल' के लिए लिखा गया है। मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। गाने को अपना प्यार दें।' केके के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं।
पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'शेरदिल' की ऐसी है कहानी
'मिर्जापुर' फेम पंकज त्रिपाठी 'शेरदिल' में दिखेंगे। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी। इसकी कहानी 2017 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इस घटना ने वन विभाग के होश उड़ा दिए थे। गांव के लोग अपने घर के बड़े और बुजुर्ग हो चुके लोगों को जंगलों में भेजते थे, जहां टाइगर उन्हें अपना शिकार बना लेता था। गांव वालों द्वारा सरकारी मुआवजा हासिल करने के लिए ऐसा किया जाता था।
केके का आखिरी रिलीज्ड गाना है 'ऐ हौसले'
केके का आखिरी रिलीज्ड गाना रणवीर सिंह की फिल्म '83' का 'ऐ हौसले' है। कबीर खान के निर्देशन की यह फिल्म पिछले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रीतम ने इस गाने के संगीत को तैयार किया था, जबकि कौसर मुनीर ने इसके बोल लिखे थे। यह एक भावुक गाना है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में हुए विश्वकप की यात्रा को दर्शाया गया है। दर्शकों ने इस गाने को खूब सराहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस
'यारों', 'मैंने दिल से कहा', 'आवारापन बंजारापन', 'दस बहाने', 'अजब सी', 'खुदा जाने', 'दिल इबादत' और 'तू ही मेरी शब है' जैसे गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। केके के कालजयी गानों को कभी भूलाया नहीं जा सकता।