केके मेनन को OTT ने दिए शानदार मौके, बोले- पहले बन गई थी खलनायक की छवि
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता में शुमार केके मेनन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर रहे हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज में मेनन एक पुलिसवाले के किरदार में दिखे हैं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
अब अभिनेता ने OTT की तारीफ करते हुए कहा कि इसके आने से पहले उन्हें एक खलनायक के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब उन्हें नए-नए मौके मिल रहे हैं।
किरदार
सीरीज में शानदार लगे अभिनेता
'बंबई मेरी जान' में मेनन इस्माइल कादरी की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ईमानदार पुलिसकर्मी है।
वह बॉम्बे की सड़कों पर बढ़ रहे अपराध को कम करने के लिए अपने परिवार सहित सब कुछ दांव पर लगा देता है।
हालांकि, उसे इस भ्रष्ट व्यवस्था के सामने हार माननी पड़ती है और उसका बेटा भी अपराध की दुनिया में चला जाता है।
कादरी के किरदार को मेनन ने बखूबी निभाया और ऐसे में उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
विस्तार
किरदार को तवज्जो देते हैं मेनन
मेनन 'बंबई मेरी जान' से पहले भी पर्दे पर पुलिसवाले बन चुके हैं, लेकिन सभी किरदार समानताओं के बावजूद एक-दूसरे से अलग थे।
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि मैं लोगों को पर्दे पर दर्शाता हूं, भूमिका नहीं। मेरे लिए किरदार ACP है या माफिया मायने नहीं रखता। अगर मैं कादरी या राकेश मारिया (ब्लैक फ्राइडे में उनका किरदार) की भूमिका निभा रहा हूं तो मैं इस्माइल और राकेश नाम के व्यक्तियों को ही पर्दे पर निभा रहा हूं।"
जानकारी
इन फिल्मों में भी बने अधिकारी
इससे पहले मेनन ने 'ब्लैक फ्राइडे' में मुंबई पुलिस अधिकारी राकेश का किरदार निभाया था। इसके अलावा 'तेरा क्या होगा जॉनी' में पुलिस् अधिकारी, 'रहस्य' में केंद्रीय जांच बोर्ड अधिकारी, 'वोदका डायरीज' में सहायक आयुक्त और 'बॉम्बे वेलवेट' में पुलिस की भूमिका निभा चुके हैं।
बयान
अभिनेता के तौर पर कम आंके जाने पर कही ये बात
मेनन चाहे शाहिद कपूर की 'फर्जी' में दिखे मंसूर दलाल हो या 'हैदर' के खुर्रम, उन्हें अपने अभिनय के लिए हमेशा सरागा गया है। हालांकि, अभिनेता के तौर पर उन्हें कम आंका जाता है।
इस पर मेनन ने कहा, "मुझे जो कहा जा रहा है उससे मैं तब तक सहमत हूं जब तक वे मुझे बुरा अभिनेता नहीं कहते। अभिनेता के रूप में पता नहीं मुझे कैसे आंका जाते हैं, लेकिन इसके नकारात्मक मतलब नहीं होने तक सब ठीक है।"
अभिनय
OTT ने दिए विभिन्न किरदार निभाने के मौके
आखिर में मेनन ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म के आमगन से उन्हें विभिन्न प्रकार के किरदार निभाने का मौका मिला है। OTT के आने से पहले लोग उन्हें खलनायक के रूप में ही देखते थे।
मेनन के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता मायने रखती है और वह यही करना चाहते हैं, तभी उन्हें लगेगा कि वह अच्छे अभिनेता बन पाए।
उनकी 1-2 फिल्में ही अच्छी नहीं हो सकती, वह चाहते हैं कि उनका काम उनसे ज्यादा जीवित रहे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेनन का पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है। अभिनेता ने हिंदी ही नहीं गुजराती, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वह छोटे पर्दे पर कई टीवी शो का हिस्सा रहे, जिसमें जी टीवी पर आने वाला 'प्रधानमंत्री' सबसे लोकप्रिय हुआ था।