किरण राव बोलीं- सफलता का पर्याय नहीं बजट, 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों को भी मिले जगह
क्या है खबर?
किरण राव ने 2010 में फिल्म 'धोबी घाट' से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा और अब 14 साल बाद उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' के साथ वापसी की है।
1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन को खूब सराहा जा रहा है।
अब हाल ही में किरण ने अपनी फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही निर्देशक की कुर्सी पर वापस लौटने में हुई इतनी देरी पर खुलकर बात की है।
वजह
इस वजह से किरण की वापसी में हुई देरी
टाइम्स नाउ से बातचीत में किरण ने बताया कि उनका ब्रेक 10-12 साल का था। वह तब जो भी कहानी लिखती थीं, वो उन्हें पसंद नहीं आ रही थी।
इसके बाद 'धोबी घाट' की रिलीज वाले साल उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ और वह एक मां होने की जिम्मेदारी निभाने लगीं।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत कुछ करने की कोशिश में लगी थी और अच्छी कहानी की तलाश में थी। फिर 2018 में आमिर खान ने मुझे ये कहानी दी।"
योजना
संदेश देने के साथ 'लापता लेडीज' को मनोरंजक बनाना था लक्ष्य
किरण ने बताया कि उन्हें शुरुआत से पता था कि उन्हें 'लापता लेडीज' को मनोरंजक बनाना है। साथ ही संदेश को किरदारों के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचना है। ऐसे में वह स्क्रिप्ट पर इस तरह से ही काम कर रही थी कि वो दर्शकों को मजेदार लगे।
किरण फिल्म में महिलाओं के साथ एक ऐसे पुरुष को भी दिखाना चाहती थीं, जो अपनी भावनाएं दिखाने से न डरे और मजबूत हो। ऐसे में कहानी को इस तरह से बनाया।
खुलासा
फिल्म में बाद में जोड़ा गया था मंजू माई का किरदार
किरण ने खुलासा किया कि फिल्म में छाया कदम वाला किरदार मंजू माई पहले नहीं था, लेकिन जब स्नेहा देसाई उनके साथ आईं तो उन्होंने इस किरदार को लिखा। वह मंजू जैसी बाहर से सख्त और अंदर से कोमल महिला दिखानी चाहती थीं, जो खुद के पैरों पर खड़ी है।
किरण शुरुआत से चाहती थीं कि उनकी फिल्म के सभी सितारे नए हो। भले ही कुछ सितारे वेब सीरीज में दिखे हैं, लेकिन किरण स्क्रीन पर उन्हें देखकर खुश हैं।
बयान
'लापता लेडीज' के प्रदर्शन पर किरण ने कही ये बात
इस दौरान किरण ने कहा, "12वीं फेल जैसी फिल्में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जो हमारे लिए खुशी की बात है जो बिना बड़े सितारों के सच्ची और बेहतरीन कहानी लेना चाहते हैं। हमने 100-200 करोड़ रुपये कमाने को होड़ लगाई है, जबकि हमें ऐसे फिल्में बनानी चाहिए जो सालों तक याद रहे।"
वह कहती हैं, "लापता लेडीज को अपने दर्शक मिलेंगे। इसके लिए बड़े बजट वाली फिल्मों को गलत नहीं ठहरा सकते, लेकिन ऐसे कहानियों को जगह मिलनी चाहिए।"
जानकारी
अब वेब सीरीज ला सकती हैं किरण
किरण ने अभी अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने बताया कि वह अब जल्द वापसी करेंगी। उनके पास इस समय बहुत सारी कहानियां हैं और साथ ही वह एक वेब सीरीज पर भी काम कर रही हैं।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'लापता लेडीज' घूंघट की आड़ में 2 नई नवेली दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी है। इसमें एक लड़की अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में लगी है तो दूसरी को स्टेशन पर अकेले रहते हुए आत्मनिर्भर बनने का एहसास होता है।
फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया और रवि किशन शामिल हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 3 दिन में 3.9 करोड़ रुपये कमा चुकी है और अब चौथे दिन (सोमवार) यह महज 12 लाख रुपये कमाएगी।