Page Loader
अपने बच्चों की देखभाल में हर महीने 50 लाख से ज्यादा खर्च करती हैं किम कार्दशियन

अपने बच्चों की देखभाल में हर महीने 50 लाख से ज्यादा खर्च करती हैं किम कार्दशियन

May 25, 2019
11:44 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट चौथी बार सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। किम और कान्ये, चार बच्चों के माता-पिता हैं। किम के परिवार में कुल छह सदस्य हैं। अपने बच्चों की देखभाल के लिए किम और कान्ये ने नैनी के साथ-साथ पूरा का पूरा एक स्टाफ रखा हुआ है। इस स्टाफ की फीस जानकर आप दंग रह जाएंगे। बता दें कि बच्चों के लिए ये टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

फीस

नैनी को किम-कान्ये दे रहे सबसे ज्यादा फीस

इस स्टाफ की टीम में असिस्टेंट की एक पूरी फौज, पर्सनल ट्रेनर, रसोइये और स्टाइलिस्ट तक मौजूद हैं। अपने स्टाफ को किम और कान्ये 35 लाख से लेकर 72 लाख रुपये (50,000-1,00,000 डॉलर) तक प्रति माह भुगतान कर रहे हैं। रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय किम और कान्ये अपने स्टाफ में से सबसे ज्यादा अपने बच्चों की नैनी को फीस दे रहे हैं।

बिजी

किम इस समय अपनी लॉ की डिग्री पर दे रही हैं ध्यान

रडार ऑनलाइन के सोर्स के मुताबिक, स्टाफ की ये टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है लेकिन जब किम-कान्ये बाहर जाते हैं तो वह अपने साथ बच्चों की नैनी को भी ले जाते हैं जिसके लिए उन्हें महीने के लाखों की फीस के अलावा भी भुगतान करना पड़ता है। बता दें कि इस समय किम अपनी लॉ की डिग्री में बिजी हैं तो वहीं कान्ये अपने चर्च को सेट अप कर रहे हैं।

सेरोगेसी

चौथे बेटे का नाम किम ने रखा साल्म

किम के चार बच्चों में से चौथे बेटे का जन्म 9 मई, 2019 को हुआ है। किम और कान्ये ने बेटे का नाम साल्म रखा है। इसके अलावा किम के तीन और बच्चे हैं। किम की बड़ी बेटी नार्थ छह साल की है जबकि बेटा सेंट तीन साल का है। किम की बेटी शिकागो का भी जन्म सेरोगेसी के जरिए साल 2018 में हुआ था। शिकागो अभी लगभग डेढ़ साल की है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अपने बच्चों के साथ किम और कान्ये

जानकारी

किम का परिवार पूरा

किम हमेशा से चाहती थीं कि उनके दो बेटे और दो बेटियां हों। ऐसे में अब चौथे बेटे साल्म के जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है और चौथी बार मां बनीं किम की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

ब्रांड

किम की फाइनेंशियल कंडीशन बहुत अच्छी

किम के लिए यकीनन यह राशि बहुत ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं होगी। साल 2018 में यह अनुमान लगाया गया था कि उनकी कुल कमाई 350 मिलियन डॉलर थी। उनका मेक-अप ब्रांड KKW लोगोंं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा किम ने वेल्थ सिंपल मैग्जीन को बताया था कि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन काफी अच्छी है। ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए किम कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।