
किम कार्दशियन ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, रखा ये नाम
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट चौथी बार सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं।
किम के बेटे का जन्म बीते शुक्रवार को हुआ। किम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की थी।
अब किम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया है कि अपने बेटे का नाम उन्होंने क्या रखा है।
नाम
किम ने बेटे का नाम रखा साल्म
किम ने अपने नन्हें मंचकिन की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बेटे का नाम उन्होंने साल्म (Psalm) रखा है। बता दें कि इस नाम का धार्मिक महत्व है। यह नाम बाइबिल के एक स्त्रोत से लिया गया है।
किम ने बेटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'यह एक अच्छा मदर्स डे है, चौथे बच्चे के आगमन से, हम सोच से कहीं ज्यादा खुश हैं, हमारे पास वह सब है जो हमें चाहिए।'
जानकारी
कान्ये का है धर्म के प्रति झुकाव
बच्चे का नाम कान्ये का धर्म के प्रति झुकाव का हिस्सा हो सकता है। गौरतलब है हाल ही में कान्ये ने धर्म के प्रति अपनी रुचि को साझा भी किया था। हाल ही में कान्ये ने एक धार्मिक आयोजन की मेजबानी भी की थी।
जानकारी
किम ने बताया था शिकागो की तरह दिखता है बेटा
किम ने अपने बच्चे के जन्म की खुशी को जाहिर करते हुए लिखा था, 'वह यहां हैं और एकदम सही है।'
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, 'वह शिकागो का ट्विन है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे यकीन है बहुत जल्द वह अलग दिखने लगेगा, लेकिन अभी के लिए वह शिकागो की तरह ही दिख रहा है।'
बता दें कि शिकागो, किम की तीसरी बेटी है जिसका जन्म भी सेरोगेसी से हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
शिकागो की तरह दिखता है साल्म
He’s also Chicago’s twin lol I’m sure he will change a lot but now he looks just like her ✨
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 10, 2019
जानकारी
जनवरी में किया था खुलासा
मालूम हो इसी साल जनवरी में किम ने एक टीवी शो में खुलासा किया था कि वह चौथी बार मां बनने जा रही हैं। किम ने बताया था कि वह सेरोगेसी के जरिए बेटे को जन्म देने जा रही हैं।
कारण
बीमारी के चलते सेरोगेसी का लिया था सहारा
किम ने बताया था, शिकागो के जन्म के समय डॉक्टर का कहना था कि अगर किम तीसरी बार प्रेग्नेंट होती हैं तो वह गंभीर बीमारी का शिकार हो सकती हैं। इसके बाद सेरोगेसी की मदद से किम ने शिकागो को जन्म दिया था।
इस वजह से किम ने चौथे बच्चे के लिए भी सेरोगेसी की मदद ली।
किम अपने चौथे बच्चे के लिए काफी उत्सुक थीं, ऐसे में बेटे के जन्म के बाद उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।
परिवार
किम का पूरा परिवार
बता दें कि किम अब चार बच्चों की मां हैं। उनके बच्चों के नाम शिकागो और साल्म के अलावा नार्थ और वेस्ट हैं। शिकागो का जन्म जनवरी, 2018 में हुआ था।
किम हमेशा से चाहती थीं कि उनके दो बेटे और दो बेटियां हों। ऐसे में अब चौथे बेटे साल्म के जन्म के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है और चौथी बार मां बनीं किम की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।