चौथी बार मां बनने जा रहीं हैं किम कार्दशियन, होगा बेबी बॉय
हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन और उनके पति कान्ये वेस्ट चौथी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। लंबे समय से इस बात को सीक्रेट रखने के बाद किम ने खुद इस खबर की पुष्टि की है कि वह अपने चौथे बच्चे को सेरोगेसी के जरिए जन्म देने जा रही है। किम-कान्ये के अभी तीन बच्चे हैं। किम की सबसे छोटी बेटी शिकागो का जन्म भी जनवरी, 2018 में सेरोगेसी के जरिए ही हुआ था।
'वाच व्हॉट हैपेन्स लाइव' पर पहुंची थीं किम
दरअसल, किम अपनी बहनें कोल और कर्टनी के साथ टॉक शो 'वाच व्हॉट हैपेन्स लाइव' पर पहुंची थीं। इस दौरान किम ने बताया कि वह और कान्ये सेरोगेसी के जरिए चौथी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में अगर दो बच्चे लड़के हों और दो बच्चे लड़कियां तो ये बहुत अच्छा लगता है। किम ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि शिकागो को सेरोगेसी से जन्म देने का उनका पहला अनुभव काफी अच्छा था।
बच्चे को लेकर उत्साहित हैं किम
इस दौरान किम अपने मातृत्व को लेकर अति उत्साहित दिखीं। उन्होंने ये भी बताया कि क्रिसमस की पार्टी के दौरान अपने चौथे बच्चे की बात कई लोगों को बताई थी, लेकिन उन्हें याद नहीं है कि किसे बताई, क्योंकि उस दिन उन्होंने शराब पी थी, वैसेे वह शराब नहीं पीती हैं। वह अपने इस रहस्य का खुलासा नहीं करना चाहती थीं, लेकिन उनके फैन्स के लिए ये अच्छी खबर है। किम-कान्ये दोनों ही बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं।
अपने बच्चों के साथ किम और कान्ये वेस्ट
सेरोगेसी की मदद से हुआ था शिकागो का जन्म
किम ने बताया कि शिकागो के जन्म के समय डॉक्टर का कहना था कि अगर किम तीसरी बार प्रेग्नेंट होती हैं तो वह गंभीर बीमारी का शिकार हो सकती हैं। इसके बाद सेरोगेसी की मदद से किम ने शिकागो को जन्म दिया था। इसको ध्यान में रखते हुए किम ने चौथे बच्चे के लिए भी सेरोगेसी की मदद ली। ऐसे में किम और कान्ये अपने चौथे बच्चे का क्या नाम रखते हैं ये देखना वाकई काफी दिलचस्प होगा।
क्या होती है सरोगेसी
सरोगेसी एक ऐसा जरिया है जो किसी को भी संतान की खुशी हासिल करने में मदद करता है। इस लेटेस्ट टेक्निक को अपनाकर कोई भी माता-पिता होने का सुख पा सकता है। सरोगेसी एक महिला और एक दंपती के बीच का एक एग्रीमेंट होता है, जो अपना खुद का बच्चा चाहता है। सामान्य शब्दों में अगर कहे तो सरोगेसी का मतलब है, बच्चे के जन्म तक एक महिला की किराए की कोख।
किसको पड़ती है सेरोगेसी की ज़रूरत
सेरोगेसी संतान सुख प्राप्ति का एक चिकित्सा विकल्प है। इसकी जरूरत तब पड़ती है जब किसी स्त्री को या तो गर्भाशय का संक्रमण हो या फिर वह किसी अन्य कारण से गर्भ धारण करने में सक्षम नहीं होती है।