Page Loader
किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट होने जा रहे हैं अलग, तलाक की अर्जी दी

किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट होने जा रहे हैं अलग, तलाक की अर्जी दी

Feb 20, 2021
08:36 pm

क्या है खबर?

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट से शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम ने अपने पति कान्ये से अलग होने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। खबरों की मानें तो पिछले काफी समय से इस कपल के बीच रिश्तों में कड़वाहट थी। बता दें इस कपल ने 2014 में एक भव्य समारोह में इटली में शादी रचाई थी।

डेटिंग

2012 में इस कपल ने की थी डेटिंग की शुरुआत

किम और कान्ये के बीच 2012 में डेटिंग की शुरुआत हो चुकी थी। किम एक मॉडल, बिजनेसवुमन, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। किम को 2007 में रियलिटी टीवी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दशियन' से विशेष पहचान मिली थी। वर्तमान में वह बिजनेस के कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। वहीं, उनके पति कान्ये एक मशहूर रैपर हैं। कान्ये को उनके हिप हॉप म्यूजिक के लिए ख्याति मिल चुकी है।

जानकारी

चार बच्चों के माता-पिता हैं किम और कान्ये

किम और कान्ये चार बच्चों के माता-पिता हैं। इनकी बड़ी बेटी का नाम नॉर्थ है, जो 2013 में पैदा हुई थी। इस दंपति के बड़े बेटे का नाम सैंट, छोटी बेटी का नाम शिकागो और छोटे बेटे का नाम साम है।

विवाद

इस तरह शुरू हुआ था विवाद

कान्ये ने जुलाई, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान अपने कई ट्वीट्स में किम और उनकी मां क्रिस कर्दाशियन पर सफेद वर्चस्व वाली महिलाएं बताते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि वे दो साल से तलाक लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे। कान्ये के ट्वीट्स के बाद किम ने लिखा था कि कान्ये बाइपोलर डिसऑर्डर (मानसिक बीमारी) से जूझ रहे हैं।

तलाक की अर्जी

किम ने तलाक की अर्जी में रखी बच्चों की जॉइंट कस्टडी की मांग

TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने पिछले साल छुट्टियों के दरमियान अपने रिश्तों में सुलह करने की कोशिश की थी। इसके बावजूद कपल के रिश्तों में सुधार नहीं हुआ। इस साल जनवरी में पेज सिक्स ने दावा किया गया था कि यह कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है। किम ने जानी मानी वकील लॉरा वासेर को अपनी पैरवी के लिए रखा है। किम ने अपनी तलाक की अर्जी में चारों बच्चों की जॉइंट कस्टडी की मांग रखी है।

जानकारी

किम का यह तीसरा तलाक होगा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल काफी महीनों से अलग रह रहा है। किम का यह तीसरा तलाक होगा। इससे पहले वह हॉलीवुड अभिनेता डेमॉन थोमास और क्रिल हम्फ्रीज से भी तलाक ले चुकी हैं।