
'छिछोरे' के निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म में नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी के पास एक के बाद एक फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि उनसे रणवीर सिंह अभिनीत एक फिल्म के लिए संपर्क किया गया है।
अब कियारा निर्देशक नितेश तिवारी की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'छिछोरे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
यह जानकारी सोशल मीडिया पर खुद कियारा ने ही दी है।
उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
हिंट
जल्द ही दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आ रहीं कियारा
कियारा ने नितेश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी यह तस्वीर पोस्ट की और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई देने के साथ-साथ इस ओर इशारा किया कि उन्होंने नितेश के साथ किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाए हैं।
कियारा ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बहुंत-बहुत बधाई नितेश तिवारी सर। मैं धन्य हूं, जो आज मुझे आपके निर्देशन में काम करने का मौका मिला। जल्द ही आपके लिए लेकर आ रहे हैं कुछ खास।'
उपलब्धि
नितेश की फिल्म 'छिछोरे' को मिला बेस्ट फिल्म को खिताब
सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म समारोह में फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहीर भसीन और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।
'छिछोरे' की पूरी टीम ने यह अवॉर्ड सुशांत को समर्पित किया है। नितेश ने इससे पहले आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' का निर्देशन भी किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी कियारा
कियारा को पिछली बार 'लक्ष्मी' और 'इंदु की जवानी' जैसी फिल्मों में देखा गया था। अब कियारा जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी।
इसमें वह अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करती दिखेंगी।
दूसरी तरफ कियारा फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ उनकी जोड़ी बनी है,वहीं,राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में कियारा के साथ अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू कपूर नजर आएंगी।
चर्चा
रणवीर के साथ भी नजर आ सकती हैं कियारा
चर्चा है कि कियारा को साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक में साइन कर लिया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह का चयन पहले ही हो गया था।
हाल ही में इसके लिए कियारा से संपर्क किया गया। इस फिल्म का निर्देशन '2.0' फेम निर्देशक शंकर कर रहे हैं।
वैसे अगर यह खबर सच साबित होती है तो कियारा पहली बार रणवीर के साथ पर्दे पर नजर आएंगी और इस नई-नवेली जोड़ी की केमिस्ट्री देखना बेहद दिलचस्प होगा।