
जीन्स और क्रॉप टॉप पहने महंगे बैग के साथ स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जानिए कीमत
क्या है खबर?
जब बात फैशन की आती है तो कियारा आडवाणी कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करतीं।
उनका फैशन सेंस कमाल है, इस चीज को वह कई बार साबित भी कर चुकी हैं।
वह एक कैज्युल लुक को भी रेड कार्पेट मोमेंट बना देती हैं। कियारा अपने कपड़ों को लेकर काफी चूजी भी हैं।
हाल ही में 'कबीर सिंह' अभिनेत्री मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं।
इस दौरान एक बार फिर कियारा ने अपने फैशन सेंस से प्रभावित किया।
लुक
जीन्स और क्रॉप टॉप में दिखीं कियारा
कियारा इस दौरान इंगलिश कलर के कपड़ों को पहने स्पॉट हुईं। उनका लुक मुंबई के मौसम के हिसाब से परफेक्ट था। कियारा सफेद रंग के क्रॉप टॉप में अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं।
उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ नीले रंग की बॉयफ्रेंड जीन्स पहन रखी थी। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने जैकेट भी पहन रखा था।
इसके साथ उन्होंने पर्पल स्नीकर्स और सफेद रंग का शनैल वेस्ट बैग कैरी किया हुआ था।
जानकारी
कियारा के बैग की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा
इस दौरान कियारा ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था। वहीं, उन्होंने जो बैग कैरी किया हुआ था उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा है। कियारा को आखिरी बार इस बैग के साथ इसी साल उनके जन्मदिन पर देखा गया था।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें कियारा का लुक
तारीख
27 दिसंबर को रिलीज़ होगी कियारा की 'गुड निऊज'
कियारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' है। इसमें उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे।
कियारा और करीना इसमें ऐसी महिलाओं के किरदार में हैं जो आईवीएफ (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट होती हैं।
फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि करण जौहर, अक्षय और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'गुड निऊज', 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।