Page Loader
नेटफ्लिक्स की 'गिल्टी' में दिखेंगी कियारा आडवाणी, करण जौहर करेंगे निर्माण

नेटफ्लिक्स की 'गिल्टी' में दिखेंगी कियारा आडवाणी, करण जौहर करेंगे निर्माण

Jun 26, 2019
05:39 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी नेटफ्लिक्स की मूल भारतीय फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कियारा मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं जिसका नाम 'गिल्टी' होगा। करण ने अपने प्रोजेक्ट का ऐलान मंगलवार को सोशल मीडिया पर कर दिया है। इसी के साथ फिल्म से कियारा का फर्स्ट लुक भी ऑउट कर दिया गया है। इसमें कियारा अब तक दिखी हर अवतार से अलग नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया

करण ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म से कियारा का फर्स्ट लुक

फिल्म से कियारा की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण ने लिखा, "मुझे तुम पर गर्व है कियारा आडवाणी। लस्ट से लेकर इंटेस लव तक एक सुपर जर्नी और अब एक हिप्सटर और फोर्सफुल!!! यह है धर्मा की नेटफ्लिक्स के लिए पहली फीचर फिल्म- गिल्टी!" करण ने आगे लिखा, "एक रॉकस्टार मंच होने के लिए नेटफ्लिक्स का आभार।" बता दें कि फिल्म को रुचि नारायण डायरेक्ट कर रही हैं।

समय

इस साल के अंत में रिलीज़ होगी 'गिल्टी'

'गिल्टी' की बात करें तो इसकी कहानी सच के विभिन्न पहलुओं को तलाशने का प्रयास करती है, जब एक छोटे शहर की लड़की कॉलेज के सबसे अच्छे दिखने वाले लड़के पर रेप का आरोप लगा देती है। इस फिल्म के जरिए दर्शक यह सवाल पूछने पर जरूर मजबूर होंगे कि ऐसी परिस्थितियों में असल में 'गिल्टी' कौन होता है। फिल्म 'गिल्टी' इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। यकीनन कियारा को इस रोल में देखना दिलचस्प होगा।

जानकारी

नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज' में दिख चुकी हैं कियारा

बता दें कि इससे पहले करण और कियारा, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज' में साथ काम कर चुके हैं। इसमें कियारा की एक्टिंग कबीलेतारीफ रही थी। कियारा के अपोजिट 'लस्ट स्टोरीज' में विक्की कौशल दिखाई दिए थे।

फिल्म

कियारा की 'कबीर सिंह' सिनेमाघरों में दर्शकों का कर रही है भरपूर मनोरंजन

कियारा की आखिरी फिल्म पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई 'कबीर सिंह' है। इसमें सिंपल लड़की के किरदार में उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है। 'कबीर सिंह' में कियारा के अपोजिट शाहिद कपूर हैं। 'कबीर सिंह' साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में इसमें विजय देवराकोंडा नजर आए थे। 'अर्जुन रेड्डी' के निर्देशक संदीप वांगा ने ही 'कबीर सिंह' को भी डायरेक्ट किया है।

प्रोजेक्ट्स

इन फिल्मों में आएंगी नजर

कियारा की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' है। इसमें कियारा के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं। कियारा के अपोजिट 'गुड न्यूज' में दिलजीत दिखाई देंगे। 'गुड न्यूज', 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज़ होने वाली थी। इसकी कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित होगी। कियारा, 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'शेरशाह' और इंदू की जवानी में भी दिखाई देने वाली है।