Page Loader
प्रभास के साथ दिख सकती हैं कियारा आडवाणी, 'आदिपुरुष' के लिए किया गया अप्रोच

प्रभास के साथ दिख सकती हैं कियारा आडवाणी, 'आदिपुरुष' के लिए किया गया अप्रोच

Sep 04, 2020
04:30 pm

क्या है खबर?

इस साल की शुरुआत में ही 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले फिल्मकार ओम राउत अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी इस फिल्म का ऐलान किया गया है, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। अब लगता है फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली अभिनेत्री के लिए मेकर्स की तलाश भी खत्म हो गई है।

उम्मीद

कियारा आडवाणी को मिल सकता है लीड एक्ट्रेस का किरदार

हाल ही में फिल्म के मुख्य विलेन के तौर पर मेकर्स ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का ऐलान किया है। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म में मुख्य अदाकारा के तौर पर कियारा आडवाणी से संपर्क किया गया है। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि वह इसके लिए हांमी भर देंगी और जल्द ही उनके नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।

जानकारी

कीर्ति सुरेश को लेकर थीं खबरें

इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को प्रभास के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा, लेकिन अब कहा जा रहा है उनकी जगह कियारा को अप्रोच किया गया है।

किरदार

भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे प्रभास

इस फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण होगी। फिल्म में प्रभास को भगवान राम की भूमिका में देखा जाएगा, जबकि सैफ अली खान इसमें लंकेश की भूमिका निभाने वाले हैं। ओम राउत का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म में प्रभास के अलावा और किसी भी कलाकार को भगवान राम के रूप में देखने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

तैयारी

शुरु हो चुकी है फिल्म की तैयारी

फिल्म में अपने किरदार के लिए प्रभास खास तैयारी कर रहे हैं। इसके वह शारीरिक तौर पर भी कुछ परिवर्तन कर रहे हैं। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरु हो चुका है। उम्मीद है कि अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी। जबकि 2022 तक यह सिनेमाघरों में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार होगी। हालांकि, सैफ और प्रभास के फैंस अभी से इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक दिखाई दे रहे है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कियारा

कियारा के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले कुछ समय से वह लगातार कई फिल्मों के लिए साइन कर रही हैं। उन्हें जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'लक्ष्मी बम' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुल्लया', अबीर सेन गुप्ता की 'इंदू की जवानी' और करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी नजर आने वाली हैं।