
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बेटी को नानी के घर लेकर पहुंचे, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के 2 साल बाद माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने 15 जुलाई को एक बेटी के रूप में अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। अब आखिरकार 18 जुलाई को कियारा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ अपनी बेटी को लेकर सबसे पहले उनकी नानी के घर पहुंचे हैं।
वीडियो
सबसे पहले नानी के घर में किया प्रवेश
सामने आए वीडियो में कियारा और सिद्धार्थ की गाड़ी को अभिनेत्री की मां जेनेवीव आडवाणी के घर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। उनकी कार की खिड़कियों पर काले शीशे लगे थे, जिससे अंदर देखना नामुमकिन था। बता दें कि बीते दिन कियारा और सिद्धार्थ ने पैपराजी के लिए मिठाई के डिब्बे भेजे थे। इसके साथ उन्होंने पैपराजी से अपनी बेटी की तस्वीर न लेने का अनुरोध किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/tJmbJuverh
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) July 18, 2025