कियारा आडवाणी हुईं अस्पताल में भर्ती? छोड़ना पड़ा 'गेम चेंजर' का ये इवेंट
क्या है खबर?
अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियाें में हैं। हाल ही में उन्हें इस फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वह इस इवेंट में शरीक नहीं हो पाईं।
फिर खबर आई कि कियारा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खबर आते ही उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो गए और उन्हें अभिनेत्री की सेहत की चिंता सताने लगी।
हाल ही में कियारा की टीम ने इस पर बात की।
बयान
कियारा को मिली है आराम करने की सलाह
फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, अभिनेत्री की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "कियारा आडवाणी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है, उन्हें थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं।"
उधर कियारा के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्दी से जल्दी सेहतमंद होने की दुआ़ कर रहे हैं।
पिछली फिल्म
साल 2023 में बड़े पर्दे पर दिखी थीं कियारा
बता दें कि कियारा की पिछले साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। साल 2023 में उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई थी, जिसमें कियारा की जोड़ी अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ बनी थी।
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए कियारा को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामित भी किया गया था।
गेम चेंजर
'गेम चेंजर' की हीरोइन हैं कियारा
कियारा अब जल्द ही फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राम चरण के साथ बनी है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को करीब 450 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। फिल्म के गानों पर निर्माताओं ने 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
फिल्म के लिए कियारा ने अपने किरदार के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं।
'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कियारा
कियारा जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन तो विलेन जूनियर एनटीआर हैं। एनटीाअर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
उधर कियारा के खाते से फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' भी जुड़ी है। इसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।