कियारा आडवाणी ने एयरहोस्टेस के साथ अपनाया खराब रवैया, खूब हो रही अभिनेत्री की आलोचना
क्या है खबर?
कई हिट फिल्मों देने वाली कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने जो भी किरदार निभाए हैं, उसके दम पर वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। हालांकि, अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।
दरअसल, एक एयरहोस्टेस ने दावा किया है कि कियारा में असल जिंदगी में बहुत घमंड है।
दावा
कियारा का रवैया सही नहीं?
यूट्यूब पर वायरल इंटरव्यू में शिल्पा किशोर नामक एक एयरहोस्टेस ने दावा किया कि कियारा का रवैया बिल्कुल अच्छा नहीं है।
शिल्पा के अनुसार, जब उनके क्रू ने अभिनेत्री को बादाम और काजू खाने के लिए दिए तो उन्होंने बहुत गंदी तरह से जवाब दिया था। उन्होंने साफ किया कि उनकी कियारा से सीधी बातचीत नहीं हुई थी, लेकिन उनके साथियों ने ही उन्हें इस बारे में बताया।
यह वीडियो देखकर यूजर्स कियारा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोल
कियारा को बुरी तरह किया जा रहा है ट्रोल
कियारा को उनके बर्ताव के लिए यूजर्स की आलोचना झेलनी पड़ रही है।
एक यूजर ने लिखा, 'कियारा को कुछ ज्यादा ही फेम दिया जाता है। मुझे उनकी एक्टिंग कभी पसंद नहीं आई, ना ही मैं उन्हें एक अभिनेत्री के तौर पर पसंद करता हूं।'
अन्य ने लिखा, 'मुझे कियारा कभी पसंद नहीं आई। वह अपने आप में पूरी तरह डूबी हुई हैं। वह अभिनेत्री के तौर पर हमेशा एक ही तरह की भूमिकाएं निभाती हैं।'
घटना
अनन्या के साथ हुई मजेदार घटना
एयरहोस्टेस ने अनन्या पांडे के साथ हुई एक मजेदार घटना को भी याद किया। शिल्पा ने खुलासा किया कि अनन्या लैंडिंग से ठीक पहले वॉशरूम जाना चाहती थीं।
अनन्या बोलीं, "मैं सच में वॉशरूम जाना चाहती हूं।"
उनके अनुसार, अनन्या की ऐसी स्थिति देखते हुए उन्होंने हंसते हुए उनसे बस जल्दी वापस आने के लिए कहा था।
शिल्पा के अनुसार अनन्या बहुत हंसमुख हैं और वे हमेशा ही वैसे रहती हैं।
फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में सितारे
कियारा को जल्द फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखेंगी, जिसमें वह राम चरण के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इसके बाद किराया फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी हैं। इसके साथ ही उनके पास रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'डॉन 3' भी है।
अनन्या फिल्म 'कंट्रोल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं। इसके अलावा अनन्या, अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ 'शंकरा' में नजर आएंगी।