'खिचड़ी 2': 'पठान' और 'टाइगर' के बाद खुफिया मिशन पर निकला पारेख परिवार, देखिए मजेदार टीजर
दर्शकों को एक बार फिर हंसी से लोटपोट करने के लिए पारेख परिवार 'खिचड़ी 2' लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहा है। छोटे पर्दे पर वर्षों तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद 2010 में फिल्म 'खिचड़ी' आई थी और अब 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आने वाला है। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है, जिसमें 'टाइगर' और 'पठान' के बाद ये परिवार ही एक मिशन पर जाने की तैयारी कर रहा है।
ऐसा है फिल्म का टीजर
'खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान' का टीजर रिलीज होते ही छा गया है और प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं। टीजर की शुरुआत शाहरुख खान के किरदार पठान और सलमान खान के टाइगर के जिक्र के साथ हुई और इस परिवार को 5 करोड़ रुपये के बदले एक खुफिया मिशन पर जाने के लिए कहा गया। पारेख परिवार मिशन के लिए निकलता तो है पर हिमांशु लापता हो जाता है। ऐसे में यह देखना मजेदार होगा कि मिशन पूरा होगा या नहीं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'खिचड़ी 2 मिशन पंथुकिस्तान' 17 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में 'टाइगर 3' की 10 नवंबर को रिलीज के एक हफ्ते बाद पारेख परिवार अपने मिशन पर निकलेगा। हैट्सऑफ प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत इस एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म के निर्माता जमनादास मजेठिया हैं। इसके लेखन और निर्देशन की कमान आतिश कपाड़िया ने संभाली है, जिन्होंने पहले भाग का निर्देशन भी किया था और अब 13 साल बाद इसके दूसरे भाग को पर्दे पर ला रहे हैं।
ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा
खिचड़ी में सुप्रिया पाठक हंसा और राजीव मेहता प्रफुल्ल के किरदार में एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। इनके साथ ही अनंग देसाई बाबूजी तो वंदना पाठक जयश्री की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा कीर्ति कुल्हारी, अनंत विधात, परेश गनात्रा, कीकू शारदा और फ्लोरा सैनी भी फिल्म का हिस्सा हैं। मशहूर निर्देशक फराह खान और 'स्कैम 1992' में नजर आए अभिनेता प्रतीक गांधी भी खास भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
2002 में टीवी पर पहली बार आई थी 'खिचड़ी'
'खिचड़ी' टीवी शो की शुरुआत स्टार प्लस पर 2002 में हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद 'इंस्टेंट खिचड़ी' नाम से फिर से इसकी टीवी पर वापसी हुई और 2010 में 'खिचड़ी' फिल्म आई। 2018 में इस फ्रैंचाइजी की 20 एपिसोड वाली तीसरी सीरीज 'खिचड़ी' स्टार प्लस पर एक बार फिर लौटी थी। खिचड़ी को टीवी के साथ ही सिनेमाघरों में भी खूब प्यार मिला है। इसकी सभी एपिसोड और फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिनेमाघरों में जल्द ही कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। इनमें अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 3' के साथ ही 'हाउसफुल 5', 'वेलकम 3', 'वॉर 2' और 'भूल भुलैया 3' शामिल हैं। इनके अलावा 'पुष्पा 2' का भी दर्शकों को इंतजार है।