
धर्मा प्रोडक्शंस की इन फिल्मों ने बढ़ाया बॉलीवुड में करण जौहर का कद, खूब छापे नोट
क्या है खबर?
सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक अदार पूनावाला ने रिलायंस और सारेगामा को पीछे छोड़ते हुए करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस में 50 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया है।
वह करण के साथ यह साझेदारी कर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह करण के साथ मिलकर धर्मा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं धर्मा प्रोडक्शंस की उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में, जिन्होंने करण को खूब शोहरत दिलाई।
#1
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'
इस फिल्म से करण बतौर निर्देशक भी जुड़े हुए थे। इसमें आलिया भट्ट की जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनी थी। 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 355 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
फिल्म ने 4 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#2
'ये जवानी है दीवानी'
इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था और करण फिल्म के निर्माता थे। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के दर्शक दीवाने हो गए थे। दोनों की केमिस्ट्री के साथ ही फिल्म के गाने भी खूब हिट हुए थे।
2013 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपये कमाए थे।
नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#3
'गुड न्यूज'
'गुड न्यूज' 2019 में आई थी, जिसमें करीना कपूर की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ तो कियारा आडवाणी की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ बनी थी। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
फिल्म ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया था और बतौर निर्माता करण के खाते से एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़ गई थी।
आप अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4 और #5
'सूर्यवंशी' और 'केसरी'
'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह अहम भूमिका में थे।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को 160 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और इसने 295 करोड़ रुपये कमाए थे।
उधर धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'केसरी' और इसके गानों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था।
80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 207 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।