सिनेमाघरों में रिलीज के 42 दिन बाद ही OTT पर आएंगी फिल्में- फिल्म चैंबर
केरल फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने फिल्मों की डिजिटल रिलीज को लेकर नया कदम उठाया है। इसने ऐलान किया कि केरल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सभी फिल्में 42 दिन बाद ही OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी। इस तय सीमा से पहले कोई भी फिल्म OTT का रुख नहीं करेगी। अब इस फैसले से बेशक वो सिनेप्रेमी निराश हो जाएंगे, जो थिएटर के बाद फौरन OTT पर फिल्म आने की राह देखते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
1 अप्रैल, 2023 से लागू होगा नियम
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह नियम केरल में रिलीज होने वाली हर भाषा की फिल्म पर इस साल 1 अप्रैल से लागू होगा। वर्तमान में OTT रिलीज के लिए तैयार फिल्मों की सूची और 31 मार्च, 2023 तक अनुबंध के तहत आने वाली फिल्मों की सूची KFCC को सौंपी जाएगी। बता दें कि KFCC मलयालम सिनेमा उद्योग का सबसे बड़ा व्यापार मंडल है, जिसका मकसद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यापार मंडल ने यह फैसला फिल्मकारों और थिएटर मालिकों के हक में और उनके फायदे के लिए लिया है क्योंकि इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाएंगे। फिल्म ज्यादा दिनों तक सिनेमाघर में रहेगी तो फिल्मकार के साथ-साथ सिनेमा हॉल के मालिकों को भी मुनाफा होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल केरल के सिनेमाघरों में रिलीज हुईं कम से कम 90 प्रतिशत मलयालम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया।
केवल 17 मलयालम फिल्मों को हुआ फायदा
केरल न्यूज पोर्टल ओनमनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 मलयालम फिल्म उद्योग के लिए सफल साबित नहीं हुआ। फिल्मों की रिलीज के चलते फिल्मकारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में 176 मलयालम फिल्मों ने सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया और उनमें से महज 17 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। इसके चलते मलयालम फिल्म निर्माताओं को संयुक्त रूप से 325 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
KFCC ने ये पाबंदी भी लगाई
KFCC ने दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए सिनेमाघरों के अंदर ऑनलाइन चैनलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम रंजीत ने कहा, "मीडिया के एक वर्ग ने फिल्मों के पहला शो पूरा होने से पहले ही फिल्म के बारे में खराब रिव्यू दिए, जिसने दर्शकों का मन भटकाया।" खबर है कि दर्शकों को भी थिएटर परिसर से फिल्म समीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गिनी-चुनी मलयालम फिल्में हुईं सफल
2022 में 'भीष्मपर्वम', हृदयम', 'कड़ुवा', 'जन गण मन', 'तालूमाला', 'Rorschach', 'मेपड्डीयन' कुछ ही फिल्में थीं, जो या तो सुपरहिट हुईं या फिर बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 10 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रहीं। बाकी फिल्मों ने रिलीज होते ही दम तोड़ दिया।