LOADING...
कीर्ति सुरेश की 'उप्पू कप्पुराम्बु' की रिलीज तारीख का ऐलान, हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें 
कीर्ति सुरेश की 'उप्पू कप्पुराम्बु' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

कीर्ति सुरेश की 'उप्पू कप्पुराम्बु' की रिलीज तारीख का ऐलान, हिंदी समेत इन भाषाओं में देखें 

Jun 16, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब कीर्ति जल्द ही फिल्म 'उप्पू कप्पुराम्बु' में नजर आएंगी, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब 'उप्पू कप्पुराम्बु' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

उप्पू कप्पुराम्बु

फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने 

'उप्पू कप्पुराम्बु' का प्रीमियर 4 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। 'उप्पू कप्पुराम्बु' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें कीर्ति समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। इस फिल्म में सुहास, बाबू मोहन, शत्रु और तल्लुरी रामेश्वरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अनी आई वी ने संभाली हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर