LOADING...
सेम सेक्स-रिलेशन के लिए ये अभिनेत्री होंगी कैटरीना कैफ की पहली पंसद

सेम सेक्स-रिलेशन के लिए ये अभिनेत्री होंगी कैटरीना कैफ की पहली पंसद

Jun 01, 2019
06:35 pm

क्या है खबर?

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है। कैटरीना इस समय अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन और इंटरव्यू में काफी बिजी हैं। 'भारत' काफी बड़े बजट पर बनी है और फिल्म के मेकर्स को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं, कैटरीना ने हाल ही में सेम सेक्स-रिलेशन को लेकर एक बड़ी बात कही है।

इंटरव्यू

सेम-सेक्स रिलेशनशिप के लिए करीना हैं कैट की पहली पसंद

दरअसल, कैटरीना, जूम टीवी के शो 'बाई इन्वाइट ऑनली' में पहुंची थीं। इस दौरान कैट से पूछा गया कि अगर उन्हें सेम-सेक्स रिलेशनशिप के लिए किसी को चुनना हो तो वह किसे चुनेंगी। इस सवाल के जवाब में कैट ने करीना का नाम लिया। वहीं, कई बार कैट, करीना के साथ काम करने की भी इच्छा जता चुकी हैं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों कब साथ काम करती दिखती हैं।

जानकारी

करीना के साथ काम करने की कैटरीना की इच्छा

हाल में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कैट ने कहा था, "मैं करीना के साथ काम करना चाहती हूं। वह बहुत सहज, प्यारी और सुंदर हैं।" ऐसे में हम आशा करते हैं कि दोनों टैलेंटेड अभिनेत्रियां हमें जल्द ही साथ काम करते दिखाई देंगी।

Advertisement

तारीख

5 जून को रिलीज होगी 'भारत'

वहीं, 'भारत' का प्रमोशन भी जोरों-शोरों से जारी है। शुक्रवार को सलमान ने अपने पिता सलीम खान और बहन अलवीरा अग्निहोत्री के साथ फिल्म के प्रमोशन किया था। बता दें कि 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओंं में दिखाई देंगे। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' का रीमेक है और 5 जून को रिलीज होगी।

Advertisement

Advertisement