LOADING...
'भारत' के बाद फिर धमाल मचाएगी कैटरीना-सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में आएगी नजर

'भारत' के बाद फिर धमाल मचाएगी कैटरीना-सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में आएगी नजर

Jun 13, 2019
09:30 am

क्या है खबर?

इस समय बॉलीवुड में फिल्मों के सीक्वल्स, बायोपिक और रीमेक का सिलसिला चल रहा है। जहां कई फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं तो वहीं कई फिल्मों के सीक्वल पर भी काम चल रहा है। इसी कड़ी में एक और फिल्म के सीक्वल को बनाने की तैयारियां हो रहीं हैं। 'टाइगर 3' की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी दिखाई देगी।

जानकारी

अली ने फिल्म को लेकर कर लीं तैयारियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली अब्बास जफर, सलमान और कैटरीना को लेकर 'टाइगर 3' बनाएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर अली ने सभी तैयारियां कर ली हैं और फिल्म को अगले साल जनवरी से शूट करने की योजना बना रहे हैं।

फिल्म

तीसरी बार अली की फिल्म में काम करेंगे सलमान-कैटरीना

मालूम हो हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान और कैटरीना की 'भारत' को भी अली ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा ये तिगड़ी 'टाइगर जिंदा है' में भी काम कर चुकी है। 'टाइगर 3' के जरिए ये तीनों तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं। जहां 'भारत' ने अब तक 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है वहीं, 'टाइगर जिंदा है' ने 339 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

फ्रैंचाइजी

टाइगर के पहले के दोनों भागों में नजर आई थी कैटरीना-सलमान की जोड़ी

वहीं, सलमान और कैटरीना 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। साल 2012 में इसका पहला भाग 'एक था टाइगर' आया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके दूसरे भाग 'एक था टाइगर' में भी सलमान के अपोजिट कैटरीना ही थीं। यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। दोनों ही फिल्मों में सलमान-कैटरीना के अंदाज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया था।

जानकारी

इन फिल्मों में भी सलमान-कैटरीना साथ कर चुके हैं काम

'भारत', 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के अलावा सलमान और कैटरीना 'मैंने प्यार क्यों किया', 'युवराज' और 'पार्टनर' में भी साथ दिख चुके हैं। सलमान ने कैटरीना की फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में कैमियो भी किया था।

प्रोजेक्ट

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान-कैटरीना

अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान और कैटरीना कई और फिल्मों में काम कर रहे हैं। सलमान की आने वाली फिल्मों में संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह', 'दबंग 3' और BSF जवान की जिंदगी पर आधारित बायोपिक शामिल है। वहीं, कैटरीना की फिल्म 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि वह पी टी ऊषा की बायोपिक में भी दिखाई देंगी।

पसंद

फिल्म के लिए उत्सुक दर्शक

मालूम हो कि सलमान और कैटरीना एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। कैटरीना की गिनती सलमान के खास दोस्तों में होती है। दोनों की दोस्ती वाली केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन भी नजर आती है जिसे दर्शक काफी पसंद भी करते हैं। ऐसे में एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी को देखना यकीनन काफी दिलचस्प होने वाला है। टाइगर में एक बार सलमान-कैटरीना को देखने के लिए दर्शक अभी से उत्सुक हो गए हैं।