कंफर्म! रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएगी ये हीरोइन
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंबा' ज़बरदस्त हिट साबित हुई थी।
'सिंबा' के बाद रोहित अपने अगले प्रोजेक्ट को अनाउंस कर चुके हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड अभिनेता के तौर पर नज़र आएंगे।
फिल्म का लुक पोस्टर जारी किया जा चुका है।
इस पोस्टर में अक्षय, पुलिस की वर्दी पहने हाथ में बंदूक लिए भागते दिखे थे।
अब फिल्म में लीड अभिनेत्री की भी एंट्री हो गई है।
हीरोइन
'सूर्यवंशी' में नज़र आएंगी कैटरीना कैफ
फिल्म में लीड अभिनेत्री के तौर पर कैटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं।
अक्षय ने कैटरीना, रोहित और करण के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है।
इस फोटो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा है, 'हमारी पुलिस की दुनिया में आपका स्वागत है कैटरीना कैफ। हमारी सूर्यवंशी गर्ल।'
बता दें कि 'सूर्यवंशी' के जरिए पहली बार कैटरीना, रोहित द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने जा रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अक्षय का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
कई सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी है अक्षय-कैटरीना की जोड़ी
गौरतलब है कि इसके पहले कैटरीना और अक्षय की जोड़ी 'नमस्ते लंदन', 'हमको दीवाना कर गए', 'सिंह इज किंग', 'वेलकम' 'तीस मार खां' और 'दे दना दन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुकी है।
तारीख
अगले साल ईद के मौके पर होगी रिलीज़
इसके पहले मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज़ किया था। इस पोस्टर में अक्षय, पुलिस की वर्दी पहने दिखे थे।
बता दें कि रोहित के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म हिट फ्रैंचाइजी 'सिंघम' का स्पिन ऑफ है।
फिल्म रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।
मेकर्स ने पोस्टर के जरिए रिलीज़ डेट भी ऑउट की थी। 'सूर्यवंशी', अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी जबकि फिल्म मई, 2019 से फ्लोर पर जाने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय
A bullet for a bullet! Get ready for #RohitShetty’s #Sooryavanshi 🔥 on Eid 2020. Action-packed, masala intact! @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/wM2G3Vx1IO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
कहानी
फिल्म में अक्षय कुमार होंगे ATS ऑफ़िसर के किरदार में
'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की ज़िंदगी की कहानी के साथ आ रहे हैं।
फिल्म में अक्षय का रोल एक ATS ऑफ़िसर का होगा।
कहा जा रहा है कि फिल्म में 'सिंबा', 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' एक साथ किसी एक मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।
इसके पहले रोहित ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी आ रहे हैं... क्या मुझे आपको कुछ ऐसा बताना चाहिए, जो आप नहीं जानते हैं??'
इंस्टाग्राम पोस्ट
रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी तस्वीर
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में नज़र आएंगे कैटरीना-अक्षय
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्म 'भारत' है।
फिल्म में कैटरीना के अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में होंगे। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।
वहीं, अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' है।
फिल्म में अक्षय के साथ-करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे।
'गुड न्यूज', 6 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।