'भारत' की रिलीज़ के बाद कैटरीना कैफ ने बताया, किस तरह की फिल्में चाहती हैं करना
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में कई स्टार्स खेल पर आधारित बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस साल भी खेल पर कई फिल्में बन रही हैं। ऐसे में अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी स्पोर्ट्स बायोपिक में काम करने के लिए विशेष रुचि दिखाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कैट ने बॉलीवुड में अपनी भविष्य की आकांक्षाओं को लेकर बातचीत की।
स्क्रिप्ट अच्छी हो और उसमें न हो ड्रामा- कैटरीना
डीएनए को दिए इंटरव्यू में कैट ने बॉलीवुड में भविष्य की अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो और उसमें बहुत ज्यादा ड्रामा न हो।" कैट ने आगे कहा, "स्पोर्ट्स बायोपिक के अलावा मैं ऐसी सभी तरह की फिल्में करने के लिए तैयार हूं जिन्हें मैंने पहले नहीं किया है। अगर वह किसी हस्ती की कहानी भी हो जो मुझे एक अलग तरह से पेश करे।"
अगर कहानी सही लगी तो पी टी ऊषा की बायोपिक को करूंगी साइन- कैट
इस दौरान कैटरीना से पीटी ऊषा की बायोपिक को करने को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में कैट ने कहा, "जब तक मैं किसी फिल्म को साइन नहीं कर लेती हूं उस पर चर्चा नहीं करती हूं। मैं उसे करूंगी अगर उसकी कहानी मेरे लिए सही होगी।" इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक की खबरों को भी खारिज किया। दरअसल, खबरें हैं कि कैट, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दिखने वाली हैं।
'सत्ते पे सत्ता' को लेकर फराह से करेें सवाल- कैट
'सत्ते पे सत्ता' करने को खारिज करते हुए कैट ने कहा, "इसे फराह से पूछना होगा। मुझे इस तरह की किसी भी खबर के बारे में नहीं पता।" दरअसल, कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए कैट को अप्रोच किया गया है।
इन खिलाड़ियों पर भी बन चुकी हैं बायोपिक फिल्में
पूर्व ओलंपिक चैंपियन मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' खिलाड़ियों पर आधारित शुरुआती बॉयोपिक फिल्मों में से एक थी। इसमें फराहन अख्तर लीड रोल में थे। इसके अलावा पूर्व रेसलिंग चैंपियन महावीर फोगाट और उनकी बेटियों की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दंगल' बनी थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बन चुकी है। वहीं, महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर भी फिल्म बन चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर बन रही हैं फिल्में
इस साल खेल पर कई फिल्में बन रही हैं। इन फिल्मों में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा, अभिनव बिंद्रा और बाईचुंग भूटिया की बायोपिक शामिल है। इसके अलावा 1983 विश्व कप में इतिहास रच चुकी टीम इंडिया की जीत पर '83' बन रही है।
हाल में रिलीज़ हुई कैटरीना की 'भारत'
कैटरीना की बात करें तो उनकी फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म ने ग्रैंड ओपनिंग के साथ पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की। 'भारत' साल 2019 में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में कैटरीना के अलावा सलमान खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी हैं। फिल्म में कैटरीना के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है।
अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी कैटरीना की 'सूर्यवंशी'
कैटरीना इसके अलावा रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं। इसकी कहानी पुलिस वाले की कहानी पर आधारित होगी। इसमें कैटरीना के अपोजिट अक्षय कुमार हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी।