डिनर डेट पर विक्की कौशल के साथ स्पॉट हुईं कैटरीना कैफ, तस्वीरें वायरल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर खबरें हैं कि दोनों इस समय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। हालांकि इस पर कैटरीना या विक्की दोनों ने ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन इन खबरों को एक बार फिर हवा मिली है। दरअसल, विक्की और कैटरीना डिनर डेट पर स्पॉट हुए। इस दौरान की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर पहुंचे थे कैटरीना-विक्की!
जानकारी के मुताबिक, विक्की और कैटरीना मुंबई के ही एक रेस्टोरेंट पर साथ डिनर करने पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दोनों मुंबई के हेमंत ओबेरॉयज रेस्टोरेंट पहुंचे थे। डिनर डेट के दौरान दोनों ही कूल लुक में दिख रहे थे। विक्की इस दौरान हल्के नीले रंग की शर्ट पहने दिखे जबकि कैटरीना फ्लोरल रेड ड्रेस में खूबसूरत नज़र आ रहीं थीं। विक्की और कैटरीना ने फैन्स के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं।
विक्की और कैटरीना की वायरल हो रही तस्वीरें
दीवाली पार्टी में साथ स्पॉट हुए थे कैटरीना-विक्की
बता दें कि इससे पहले विक्की और कैटरीना अपने एक क्लोज़ फ्रेंड के घर दीवाली पार्टी पर साथ स्पॉट हुए थे। इसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। तस्वीरों में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रहीं थीं।
दीवाली पार्टी में साथ स्पॉट हुए थे कैटरीना-विक्की
विक्की के साथ बनेगी मेरी अच्छी जोड़ी- कैटरीना
बता दें कि इन खबरों की शुरुआत तब हुई जब कैटरीना ने एक चैट शो में कहा था कि उन्हें लगता है कि वह विक्की के साथ अच्छी जोड़़ी बनाएंगी। इस कमेंट पर विक्की ने सुखद आश्चर्य व्यक्त किया था।
हरलीन सेठी को डेट कर चुके हैं विक्की
विक्की की बात करें तो उनका कुछ समय पहले ही हरलीन सेठी के साथ ब्रेक अप हुआ है। हालांकि ब्रेक अप किस बात पर हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ था। वहीं, कैटरीना की बात करें तो वह रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2010 में फिल्म 'राजनीति' की शूटिंग के दौरान रणबीर और कैटरीना एक-दूसरे के नजदीक आए थे। साल 2016 में दोनों का ब्रेक अप हो गया था।
इन फिल्मों में दिखेंगे कैटरीना और विक्की
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में कैटरीना के अपोजिट अक्षय कुमार है। 'सूर्यवंशी' पुलिस वाले की कहानी पर आधारित है। 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को रिलीज़ होगी। विक्की की बात करें तो इस समय वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। विक्की की 'भूत पार्ट वन' 15 नवंबर को रिलीज़ होगी। विक्की, करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' का भी हिस्सा हैंं।