कैटरीना कैफ ने लॉन्च किया अपना ब्यूटी ब्रॉन्ड, इंस्टाग्राम पर दिखाई झलक
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपना मेकअप ब्रॉन्ड बुधवार को लॉन्च कर दिया है। इसकी झलक कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पेश की है। कैटरीना के इस ब्यूटी ब्रॉन्ड का नाम 'के बाई कैटरीना' है। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की भी जानकारी दी है कि उनका ब्रॉन्ड कब से उपलब्ध रहने वाला है। इसको लेकर कैटरीना काफी खुश और उत्साहित दोनों नज़र आ रही हैं।
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर दी झलक
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'के बाई कैटरीना' की झलक पेश करते हुए कैटरीना ने लिखा, 'यह फाइनली तैयार हो गया है। 22 अक्टूबर, 2019 से यह उपलब्ध रहने वाला है।' अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'दो साल पहले मैंने ब्यूटी लाइन का एक सपना देखा था, आप सबके साथ इसे साझा करते हुए काफी ज्यादा उत्साहित हूं, अब और इंतजार नहीं कर सकती। और यह सब 'के बाई कैटरीना' पर है।'
देखें कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पोस्ट
ब्यूटी के लिए समर्पित किया अपना प्यार- कैटरीना
इसके बारे में कैटरीना ने कहा, "मेरे ख्याल से ब्यूटी का मतलब वही है जो आपको खुशी देता है। मेक अप मेरी यात्रा का एक सहज हिस्सा रहा है (रनवे से लेकर बड़े पर्दे तक) और अब मैंने अपना प्यार, ब्यूटी के लिए समर्पित किया है। मेरा पहला ब्यूटी ब्रॉन्ड।" कैटरीना ने आगे बताया, "इतने सालों तक अलग-अलग लुक को निभाने के बाद, अब समय था कि मैं वह ब्रॉन्ड क्रिएट करूं जो मेरे विश्वास के साथ खड़ा हो।"
सनी लियोनी भी लॉन्च कर चुकी हैं अपना कॉस्मेटिंक ब्रान्ड
बता दें कि कैटरीना से पहले सनी लियोनी भी अपना कॉस्मेटिंक ब्रान्ड लॉन्च कर चुकी हैं। सनी के कॉस्मेटिंक ब्रान्ड का नाम स्टार स्टक्स है। इसके अलावा सनी का खुद का परफ्यूम ब्रांड है जिसका नाम 'लस्ट' है। मार्केट में इसकी डिमांड बहुत रहती है।
'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगी कैटरीना
वहीं, कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' है। इसमें कैटरीना, अक्षय कुमार के अपोजिट दिखाई देने वाली हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पुलिसवाले की जिंदगी पर आधारित होगी। इसमें अक्षय का रोल एक ATS ऑफ़िसर का होगा। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होगी। रोहित के साथ इसके जरिए कैटरीना पहली बार काम कर रही हैं।