'भूल भुलैया' के सीक्वल में लीड रोल में यह अभिनेता आएगा नजर
इस समय कार्तिक आर्यन के लिए साल 2019 काफी लकी साबित हुआ है। कार्तिक के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसके अलावा कई मेकर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है। कार्तिक कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। कार्तिक की एक और बड़ी फिल्म के सीक्वल में एंट्री हो गई है। जी हां, 'भूल भुलैया 2' के सीक्वल में कार्तिक लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
कुछ दिन पहले ही फिल्म के सीक्वल बनने की खबर हुई थी कंफर्म
'भूल भुलैया' के सीक्वल की लंबे समय से खबरें आ रही थीं। कुछ महीने पहले ही कंफर्म किया गया था कि इसका सीक्वल बनने जा रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसमें कोई नया चेहरा ही दिखाई देगा और एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाने के बाद टीम कास्टिंग का काम शुरू कर देगी। फिर इसके बाद शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल कर जी जाएगी। ऐसे में कार्तिक के नाम को अब फाइनल कर दिया गया है।
कार्तिक को पसंद आया फिल्म का आइडिया- रिपोर्ट
कुछ हफ्ते पहले पिंकविला ने कहा था कि कार्तिक आर्यन, 'भूल भुलैया 2' में अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले हैं। अब यह बात कंफर्म हो गई है। मुंबई मिरर के सोर्स के मुताबिक, "मेकर्स ने फिल्म के आइडिया को लॉक कर दिया है लेकिन स्क्रिप्ट अभी फाइनल नहीं की गई है। फिल्म के आइडिया को कार्तिक के साथ शेयर किया गया था और उन्हें यह काफी पसंद आया है। कार्तिक ने फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी है।"
जल्द ही अन्य स्टारकास्ट को भी किया जाएगा फाइनल- सोर्स
सोर्स ने आगे बताया, "फिल्म के लिए कुछ दिन में डायरेक्टर को भी फाइनल कर लिया जाएगा। इसके अलावा फिल्म की लीडिंग लेडी और अन्य स्टारकास्ट को भी जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।" यह भी बताया, "भूषण, हमेशा से ही 'भूल भुलैया' का सीक्वल बनाना चाहते थे और उन्होंने फिल्म में इन्वेस्ट कर दिया है।" कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
अक्षय का किरदार लोगों को आया था काफी पसंद
बता दें कि 'भूल भुलैया' साल 2007 में आई कॉमेडी-थ्रिलर थी। इसमेें अक्षय के अलवा विद्या बालन, साइनी आहूजा और अमीषा पटेल अहम रोल में थीं। फिल्म के गाने से लेकर इसके किरदार तक लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए थे। 'भूल भुलैया' को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। 'भूल भुलैया', मलयालम फिल्म 'मनीचित्राथाजू' का हिंदी रीमेक था। अक्षय का किरदार लोगों को काफी भाया था ऐसे में देखना होगा कि कार्तिक इसके साथ कितना न्याय कर पाते हैं।
कार्तिक के पास इस समय कई फिल्में
कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में हैं। कार्तिक कई फिल्मों के सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं। इस समय वह 'लव आजकल' के सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान हैं। इसके अलावा वह 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी दिखाई देंगे। इतना ही नहीं साल 2008 में आई 'दोस्ताना' के भी सीक्वल में भी कार्तिक ही दिखाई देंगे।