कार्तिक की ख्वाहिश, आदित्य की तरह दिखे जैक्लिन का बॉयफ्रेंड और इस अभिनेता जैसा हो IQ
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने भले ही साथ फिल्में न की हों, लेकिन वह बहुत अच्छी बॉन्डिंंग शेयर करते हैं। ऐसी ही एक दोस्ती है जैक्लिन फर्नांडिज और कार्तिक आर्यन की। हाल ही में नेहा धूपिया के टेलीविजन शो BFFS WITH VOGUE में पहुंचे कार्तिक ने कई सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जैक्लिन के बॉयफ्रेंड में वह कैसी क्वालिटी देखना चाहते हैं।
कार्तिक ने कहा ये
मुंबई मिरर रिपोर्ट की अनुसार, कार्तिक ने कहा, "जैक्लिन का बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर जैसा दिखना चाहिए और उसका IQ सलमान खान जैसा होना चाहिए।" कार्तिक ने बॉयफ्रेंड की वित्तीय साख के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि जैक्लिन को बैंक बैलेंस चाहिए होगा। उनके पास खुद ही बहुत पैसा है।" बता दें कि कार्तिक और जैक्लिन का यह एपिसोड 25 मई को प्रसारित होने वाला है।
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जैक्लिन ने की बात
वहीं, इस शो में जैक्लिन अपने पहले बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती दिखाई देंगी। जैक्लिन ने बताया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए उन्हें पकड़ा था। जैक्लिन ने कहा, "इसके बाद उसने मुझे छोड़ दिया। यह एक दोहरी मार थी। मेरा पहला बॉयफ्रेंड मेरे लिए सबसे बुरा था। वह भयानक था।" जैक्लिन ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में सलमान खान, सोनम कपूर, साजिद नाडियडवाला, सुजॉय घोष और कार्तिक उनके अच्छे दोस्त हैं।
नेहा ने शेयर किया एपिसोड का मोंटाज
नेहा ने एपिसोड का एक टीजर शेयर किया है इसमें कार्तक और जैक्लिन नजर आ रहे हैं। इसमें एपिसोड्स के बीच-बीच के शॉट्स दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही कलाकार हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
नेहा ने शेयर किया मोंटाज
कन्नड़ फिल्म के रीमेक में साथ दिखने वाले थे कार्तिक-जैक्लिन
बता दें कि जैक्लिन और कार्तिक सुपरहिट कन्नड़ फिल्म के हिंदी रीमेक में दिखाई देेने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणवश फिल्म के प्लान को समाप्त कर दिया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आखिरी बार फिल्म 'लुका छुपी' में दिखाई दिए थे। इस समय कार्तिक 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।
'ड्राइव' में सुशांत के साथ दिखेंगी जैक्लिन
'पति, पत्नी और वो' के अलावा कार्तिक सारा अली खान के साथ 'लव आजकल 2' में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मालूम हो कि सारा, कई मौकों पर कह चुकी हैं कि उन्हें कार्तिक पर क्रश हैं। वहीं, जैक्लिन की बात करें तो वह आखिरी बार सलमान खान के साथ 'रेस 3' में दिखाई दीं थीं। जैक्लिन की आने वाली फिल्म 'ड्राइव' है। इसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत होंगे।