
कार्तिक आर्यन इंडिया गेट पर बच्चों के साथ दिखे, 'शहजादा' का गाना कर रहे थे लॉन्च
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'शहजादा' चर्चा में है। दोनों ही कलाकार फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं।
एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छी संख्या में दर्शक मिल चुके हैं।
मंगलवार को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म का नया गाना और टाइटल ट्रैक 'शहजादा' रिलीज किया गया।
खास बात ये है कि कार्तिक ने यह गाना दिल्ली में इंडिया गेट पर नन्हे फैन्स के बीच लॉन्च किया।
टाइटल ट्रैक
सोनू निगम ने गाया है टाइटल ट्रैक
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इंडिया गेट पर बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं।
टी-सीरीज के बैनर तले बना 'शहजादा' के टाइटल ट्रैक का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है।
इसके लिरिक्स मयूर पुरी ने लिखे हैं और इसे सोनू निगम ने गाया है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसक सोनू निगम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
प्रीतम और सोनू की इस साझेदारी से संगीत प्रेमी बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
किरदार
फिल्म में ऐसा है कार्तिक का किरदार
'भूल भुलैया 2' के बाद से कार्तिक का स्टारडम आसमान छू रहा है। इसके बाद उनकी फीस बढ़ने की खबर भी आई थी।
चर्चा है कि 'शहजादा' के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये की फीस ली है।
इस फिल्म में उनका एक्शन-कॉमिक अंदाज देखने को मिलेगा।
इस फिल्म में वह एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जिसे बड़े होने के बाद एक दिन पता चलता है कि वह अपने पिता का नहीं बल्कि एक रईस आदमी का बेटा है।
स्टारकास्ट
कार्तिक-कृति के अलावा नजर आएंगे ये कलाकार
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है।
फिल्म में कार्तिक और कृति सैनन के अलावा रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला नजर आएंगे।
रोहित धवन इस फिल्म के निर्देशक हैं, वहीं फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है।
फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी। यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
ट्रेलर
ट्रेलर आने के बाद से चर्चा में है फिल्म
ट्रेलर में कार्तिक का मसखरा अंदाज खूब पसंद किया गया।
ट्रेलर के एक दृश्य में कार्तिक परेश को थप्पड़ मारते नजर आए हैं। इस दृश्य की भी खूब चर्चा हुई थी।
इस दृश्य से पहले कार्तिक काफी झिझक रहे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं समझ आ रहा था कि इसे कैसे शूट करें। इसमें सच में थप्पड़ नहीं मारा लेकिन इसे ऐसे शूट किया गया कि आपको विश्वास हो जाता है कि थप्पड़ मारा गया।"