LOADING...
कार्तिक-कियारा की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदलकर रखा गया 'सत्यप्रेम की कथा'
विरोध के चलते 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदला

कार्तिक-कियारा की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदलकर रखा गया 'सत्यप्रेम की कथा'

Aug 01, 2022
01:55 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रेकॉर्ड तोड़े। अब यह जोड़ी एक नई फिल्म में फिर से नजर आने वाली है। कियारा के जन्मदिन पर कार्तिक ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया। साथ ही कार्तिक ने फिल्म का नाम बदले जाने की जानकारी भी दी। पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था, लेकिन विरोध के बाद इसका नाम 'सत्यप्रेम की कथा' कर दिया गया है।

फिल्म

सत्यप्रेम और कथा के किरदान में दिखेंगे कार्तिक-कियारा

रविवार को कियारा के जन्मदिन के मौके पर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे कथा। तुम्हारा सत्यप्रेम' फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। समीर ने भी कार्तिक के पोस्ट पर कमेंट किया, 'मेरे सत्यप्रेम और कथा।' फिल्म में कार्तिक सत्यप्रेम नाम के लड़के का किरदार निभाएंगे, वहीं कियारा के किरदार का नाम कथा है। यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

कार्तिक ने शेयर की तस्वीर

Advertisement

बयान

निर्देशक ने दिया था बयान

इससे पहले निर्देशक समीर भी फिल्म का नाम बदलने की बात कह चुके हैं। 'सत्यनारायण की कथा' के विरोध के बाद उन्होंने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था, "किसी फिल्म का टाइटल चुनना एक रचनात्मक प्रक्रिया होती है और यह अपने आप आता है। हमने अपनी फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' का नाम बदलने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, भले ही ऐसा अनजाने में हो रहा हो।"

Advertisement

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक और कियारा

कार्तिक की अगली फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। वहीं, कियारा आडवाणी कॉमेडी ड्रामा 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आएंगी। वह शशांक खेतान की कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर लेले' में काम कर रही हैं। इनके अलावा कियारा तेलुगू ऐक्शन फिल्म 'RC 15' में दिखाई देंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कियारा आडवाणी बॉलीवुड में अपने नाम का सिक्का जमा चुकी हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि उनका असल नाम कियारा नहीं, आलिया है। सलमान खान की सलाह पर फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।

टाइटल

इन फिल्मों के भी बदले गए टाइटल

'सत्यनारायण की कथा' नाम पर विरोध हुआ तो निर्माताओं ने विवाद बढ़ने से पहले फिल्म का टाइटल बदल दिया। इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों को नाम की वजह से विरोध झेलना पड़ा है। बीते दिनों यशराज की फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' किया गया था। इससे पहले 'लवरात्रि' को 'लवयात्री', 'पद्मावती' को 'पद्मावत', 'मेंटल है क्या' को 'जजमेंटल है क्या' और 'रामलीला' को 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' किया जा चुका है।

Advertisement