कार्तिक आर्यन ने की पुष्टि, 10 दिन की शूटिंग के लिए थे 20 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन आज बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। वह युवाओं के पसंदीदा बॉलीवुड स्टार हैं। सिर्फ प्रशंसक ही नहीं, बीते कुछ सालों में कार्तिक फिल्म निर्माताओं के भी पसंदीदा स्टार बन गए हैं।
साथ ही वह सबसे मंहगे अभिनेताओं में से भी एक हैं। 2021 में खबर आई थी कि उन्होंने एक फिल्म में महज 10 दिन के शूट के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
अब कार्तिक ने खुद इसकी पुष्टि की है।
खबर
कार्तिक ने की पुष्टि
2021 में खबर आई थी कि कार्तिक ने राम माधवानी की टेरर थ्रिलर 'धमाका' में 10 दिन की शूटिंग करने के लिए 20 करोड़ रुपये लिए थे। इसकी शूटिंग कोरोना वायरस महामारी के दौरान हुई थी।
चर्चित टीवी शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कार्तिक ने इसकी पुष्टि की।
कार्तिक ने कहा कि वह उनकी फीस थी और उन्हें लगता है कि वह इसके योग्य हैं।
बयान
मैं 20 दिन में प्रोड्यूसर्स के पैसे डबल कर देता हूं- कार्तिक
रजत शर्मा ने कार्तिक से जब 10 दिन के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करने के बारे में पूछा तो कार्तिक ने इस बात को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, "सर ये किया था कोरोना के टाइम पे। वो एक फिल्म ऐसे बनी और 10 दिन का शूट था उसका। वो मेरा मेहनताना था और 10 दिन क्या 20 दिन में मैं अपने प्रोड्यूसर्स के पैसे डबल कर देता हूं तो इतना तो बनता है।"
शहजादा
'शहजादा' में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं।
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक और कृति सैनन के अलावा रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला नजर आएंगे।
इस फिल्म में परेश, कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे, जबकि मनीषा उनकी मां की भूमिका में होंगी।
फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है।
यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है।
कार्तिक आर्यन
लगातार बढ़ रहा है कार्तिक का स्टारडम
पिछले साल कार्तिक का बॉलीवुड के चमकते सितारे के रूप में उभरे। 'भूल भुलैया 2' की अपार सफलता के बाद साल के आखिर में 'फ्रेडी' में भी उनके प्रदर्शन की तारीफ हुई।
आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इस साल कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे।
'लुका छिपी' के सीक्वल 'लुका छिपी 2' में भी उन्हें देखा जाएगा। इसके अलावा कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।