कार्तिक आर्यन ने इरोज नाऊ के साथ साइन की तीन बड़ी फिल्में, लेंगे 75 करोड़ रुपये!
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन के अभिनय का जादू इन दिनों दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहे हैं। वह जिस भी फिल्म में नजर आते हैं उनकी अदाकारी को खूब सराहा जाता है। शायद यही कारण है कि उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं।
अब खबर आई है कि फैंस में कार्तिक के लिए दीवानगी को देखते हुए इरोज नाऊ ने उन्हें अपने तीन प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर लिया है। जिसके लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम मिल रही है।
फीस
कार्तिक आर्यन लेंगे तीन फिल्मों के 75 करोड़ रुपये
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन अपनी हर फिल्म के लिए छह-आठ करोड़ रुपये फीस लेते हैं, लेकिन उन्होंने इस बार इरोज के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी फीस भी कई गुना बढ़ा दी है।
अब वह एक फिल्म के 25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। कार्तिक ने इस बैनर के साथ तीन फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है, ऐसे में उन्हें इसके लिए 75 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है।
पुष्टि
मेकर्स ने नहीं की पुष्टि
कार्तिक की इन फिल्मों का निर्देशन कौन से डायरेक्टर करेंगे इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। इसके अलावा फिल्म की अभिनेत्रियों, इसकी शूटिंग और रिलीज को लेकर भी कोई बात सामने नहीं आ पाई है।
फिलहाल इरोज नाऊ ने कार्तिक के साथ साइन किए इन तीनों प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी नहीं दी है। वहीं, अभिनेता की ओर भी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी
कार्तिक के फैंस हुए उत्साहित
अब बेशक इन फिल्मों को लेकर कोई पुष्टि या ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कार्तिक आर्यन के फैंस इन तीनों ही प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के उत्साहित जरूर हो गए हैं।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर की बात करे तो पिछली बार उन्हें सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में देखा गया था।
इसके अलावा काफी वक्त से वह आगामी फिल्म 'भूल भुल्लैया 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उन्हें 'दोस्ताना 2' में भी देखा जाने वाला है। इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी।
इसके बाद वह दक्षिण भारतीय फिल्म 'Ala Vaikunthapuramaloo' के हिन्दी रीमेक में भी दिखेंगे।