
'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर को लोगों ने बताया जबरदस्त, बोले- 'स्त्री 2' से बेहतर
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में दिखेंगे। उनकी आने वाली बड़ी फिल्मों में 'भूल भुलैया 3' भी शामिल है, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित को साथ देख भी दर्शकों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं पुरानी प्रेत-आत्माओं से लड़ने के लिए रूह बाबा बने कार्तिक भी इस दिवाली धमाका करने के लिए तैयार हैं।
आइए ट्रेलर को लेकर जनता की राय जानें।
प्रतिक्रिया
दिवाली पर धमाका होना तय
एक यूजर ने लिखा, 'वाह! माधुरी और विद्या एक ही फ्रेम में यानी दिवाली पर धमाका तय है। एक ने लिखा, 'दो-दो मंजुलिका यानी डबल मजा।'
एक लिखते हैं कि ट्रेलर जबरदस्त है। दिवाली में बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।
एक ने लिखा, 'स्त्री 2 से हर मायने में कई गुना बेहतर है।'
कुछेक लोग हैं, जिन्हें ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया है। एक ने लिखा, 'भूल भुलैया को एक ही बार में निगल लेगा सिंघम।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
#KartikAaryan is here for a blockbuster and horrific Diwali 🔥🔥
— ཌI°•ѴƖѴᏋᏦ•°Iད (@Vivekkeshwani8) October 9, 2024
Excited for the once in a lifetime pair of #VidyaBalan and #MadhuriDixit as the double dose of Monjulika 💥 and #TriptiDimri Looks Beautiful ❤️ #BhoolBhulaiyaa3 pic.twitter.com/hIGzN8gJaH
आगाज
कब रिलीज हो रही फिल्म?
'भूल भुलैया 3' की टक्कर फिल्म अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से होगी। दोनों दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' सुपरहिट थी।
तीसरी किस्त में कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी ने ली है, जो कार्तिक संग इश्क फरमाती दिखेंगी।
संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज भी फिल्म का हिस्सा हैं।