बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' की कमाई में उछाल, 'मुंज्या' ने लगाई लंबी छलांग
क्या है खबर?
फिल्म 'चंदू चैंपियन' टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। किसी ने इसे सराहा है तो किसी को यह कुछ खास पसंद नहीं आई है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ने फिल्म ने कुछ कमाल नहीं दिखाया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
उम्मीद से कम ओपनिंग लेने वाली कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की, आइए जानते हैं।
कमाई
दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था और दूसरे दिन इसने 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मतलब फिल्म को शनिवार की छुट्टी का फायदा मिला और उम्मीद है कि रविवार को भी यह ठीक-ठाक कमाई कर लेगी।
हालांकि अगर यह इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाना भी दूभर हो सकता है।
फिल्म अब तक कुल 11.50 करोड़ रुपये बटोर पाई है।
सफर
मुश्किल है फिल्म की राह
फिल्म को अभी काफी लंबा सफर तय करना है। एक तो फिल्म का बजट भारी-भरकम है। इसे बनाने में 140 करोड़ रुपये की लागत आई है। ऊपर से 10 दिन में ही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
ऐसे में फिल्म को इन 10 दिनों में अच्छी कमाई करके दिखानी होगी। वीकेंड में तो फिल्म को बढ़िया कलेक्शन करना होगा, साथ ही दूसरे दिनों में भी पकड़ मजबूत रखनी होगी, तभी बात बन पाएगी।
फिल्म
जानिए 'चंदू चैंपियन' के बारे में
फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक ने जमकर मेहनत की है, जो उनकी इस फिल्म में भी साफ नजर आती है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं।
'चंदू चैंपियन' गिरकर उठना और उठकर दौड़ना सिखाती है। ये कहानी है भारत के पहले पैरालम्पिक गोल्ड मेडल विजेता मुरलीकांत राजाराम पेटकर की। उनका किरदार निभाया है कार्तिक ने।
विजय राज और राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
धमाका
'मुंज्या' ने काटा गदर
मोना सिंह अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' की कहानी ने लोगों को डराने के साथ हंसाया भी है। इसे पहले दिन से अब तक बढ़िया प्रतिक्रिया मिली है।
यह फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी है। 'मुंज्या' की कमाई में रिलीज के दूसरे शनिवार में उछाल देखने को मिला है।
सैकनिल्क के मुताबिक दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनी 'मुंज्या' ने शनिवार को 6.50 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।