क्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं करिश्मा की बेटी समायरा? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
पिछले कुछ समय में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना अभिनय करियर शुरु कर चुके हैं। वहीं सुहाना खान, न्यासा देवगन और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स लगातार इंडस्ट्री में करियर को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच काफी दिनों से करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर के भी बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें आने लगी हैं। अब इस पर खुद करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है।
करिश्मा ने बताया, समायरा को पसंद है फिल्मों से जुड़ी हर चीज
स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में करिश्मा ने समायरा के बॉलीवुड डेब्यू पर कहा, "ये सच नहीं है, मेरी बेटी और उसके दोस्तों को फिल्मों से जुड़ी हर चीज पसंद है। पर्दे के पीछे या कैमरा के सामने, ये मुझे अब भी नहीं पता। वे लोग अभी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं और सीख रहे हैं। इसलिए फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि समायरा अभी छोटी है और स्कूल में है। ये चीजें सिर्फ एक्स्ट्रा करिक्युलम एक्टिविटी हैं।
मैं समायरा को किसी चीज के लिए फोर्स नहीं करना चाहती- करिश्मा
अपनी लाडली समायरा को एक एक्ट्रेस बनते देखने के सवाल पर करिश्मा कपूर ने कहा, "मैं उसे किसी भी चीज के लिए फोर्स नहीं करना चाहती। यह उसकी मर्जी है कि वह क्या करना चाहती है। मेरे बच्चे जो भी फैसला लेंगे उसमें मैं हमेशा उनके सपोर्ट के लिए पीछे खड़ी हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि वो ही काम करो जिसमें तुम्हें खुशी मिलती हो और खुद पर विश्वास रखो।"
हाल ही में इस शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं समायरा
बीते दिनों ही 15 साल की समायरा को एक शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में देखा गया था। जिसे चंकी पांडे की छोटी बेटी रयासा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की कहानी मुंबई के स्लम इलाके में रहने वाली एक छोटी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में समायरा को सपोर्टिंग रोल निभाते हुए देखा गया था। इसमें उनके साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और बेटा जहान कपूर भी दिखाई दिए थे।
निर्देशन में भी हाथ आजमां चुकी हैं समायरा
अभिनय के अलावा करिश्मा की लाडली निर्देशन क्षेत्र में भी हाथ आजमां चुकी हैं। उन्होंने 2015 एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी। उस समय वह सिर्फ 10 साल की हुआ करती थीं। उनकी यह फिल्म इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल के दौरान भी दिखाई गई थी।
खास मौकों पर ही नजर आते हैं करिश्मा के बच्चे
समायरा, करिश्मा और उनके एक्स-हसबैंड संजय कपूर की बेटी हैं। करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के बिजनेस संजय से शादी की थी, लेकिन 2016 में इनका तलाक हो गया। इन दोनों का एक बेटा कियान राज कपूर भी है। संजय से अलग होने के बाद दोनों ही बच्चे करिश्मा के पास रहते हैं। समायरा और कियान हमेशा मीडिया से बचते दिखते हैं। इन्हें केवल खास मौकों या एयरपोर्ट पर ही देखा जाता है।
करिश्मा कपूर ने फिर शुरु किया अपना एक्टिंग करियर
करिश्मा ने कुछ वक्त पहले ही एक वेब सीरीज 'मेंडलहुड' से दोबारा अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक मां की कहानी को दिखाया गया था, जो हाल ही में लखनऊ से मुंबई शिफ्ट हुई है। इस सीरीज में भी दर्शकों ने करिश्मा की एक्टिंग को काफी पसंद किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने भी साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद जब भी पर्दे पर आएंगी अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी।