करिश्मा कपूर ने की OTT और पारंपरिक सिनेमा की तुलना, जानिए किसको बताया बेहतर
क्या है खबर?
अपने जमाने की शीर्ष अभिनेत्री रहीं करिश्मा कपूर की अदाकारी और खूबसूरती का करिश्मा आज भी लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया रहता है।
कपूर खानदान का रिवाज तोड़ बॉलीवुड में कदम रखने वाली करिश्मा ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।
करिश्मा 'मर्डर मुराबारक' से दोबारा अपनी अभिनय पारी की शुरुआत कर रही हैं।
अभिनेत्री ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में फिल्मों के चयन और OTT पर खुलकर बात की।
चयन
अपनी मर्जी से काम करना पसंद करती हैं करिश्मा
करिश्मा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' का आज ट्रेलर रिलीज हुआ। इस लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्मों के लिए हमेशा चूजी रही हैं।
उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं पसंद से चुनिंदा काम करती हूं। मुझे वही काम करना पसंद है, जिसमें मुझे जरा भी परेशानी ना हो।"
करिश्मा अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानती हैं कि वह करियर में उस स्थिति में रहीं, जिसमें वह अपनी मर्जी से हां या ना कह सकती हैं।
भूमिका
भविष्य में कैसी भूमिकाएं निभाना चाहती हैं करिश्मा?
करिश्मा ने भविष्य में अपने प्रजोकेट पर बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह और काम करेंगी, लेकिन यह उस पर निर्भर करता है कि वह किरदार के बारे में क्या सोचती हैं।
अभिनेत्री दिलचस्प भूमिकाएं करना चाहती हैं। उनके अनुसार कुछ ऐसा जिसे पर्दे पर निभाने के लिए वह मजबूर हो जाएं।
उनका मानना है कि अगर किरदार मजबूत होगा तो वह उन्हें सेट पर जाने और फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित करेगा।
तुलना
करिश्मा ने की OTT और पारंपरिक सिनेमा की तुलना
करिश्मा 'मर्डर मुबारक' के साथ OTT की दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने पारंपरिक सिनेमा से इसकी तुलना करते हुए OTT को बेहतर बताया।
अभिनेत्री के मुताबिक, OTT में चीजें ज्यादा वास्तविक होती हैं और इन पर बहुत अच्छे से काम किया जाता है। इसके प्रोजेक्ट को ज्यादा समय दिया जाता है।
करिश्मा ने यह भी दावा किया कि दर्शक उन्हें 'मर्डर मुबारक' में एक अलग रूप में देखेंगे।
किरदार
फिल्म का हिस्सा क्यों बनीं करिश्मा?
'मर्डर मुबारक' करिश्मा के लिए खास क्यों है और वह फिल्म का हिस्सा क्यों बनीं?
इस पर अभिनेत्री ने कहा, "होमी अदजानिया और वह स्कूल के समय से दोस्त रहे हैं। वह एक विचित्र निर्माता हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे मन ने कहा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना है।"
करिश्मा का किरदार उनके अनुसार फिल्म में सस्पेंस फिल्मों की एक ड्रीम गर्ल का है, लेकिन वह बहुत विचित्र है।
जानकारी
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'मर्डर मुबारक' अदजानिया के निर्देशन में बनी है। फिल्म दिल्ली में हुए एक मर्डर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें सारा अली खान, डिंपल कपाड़िया, विजय वर्मा, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। इसका प्रीमियर 15 मार्च, 2024 से होगा नेटफ्लिक्स पर होगा।