Page Loader
करीना कपूर बोलीं- नई पीढ़ी से बेहतर काम कर रहीं रानी मुखर्जी और तब्बू
करीना कपूर ने अभिनेत्रियों की उम्र पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर बोलीं- नई पीढ़ी से बेहतर काम कर रहीं रानी मुखर्जी और तब्बू

Dec 30, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक तरफ वह अपने परिवार के साथ अक्सर समय बिताती नजर आती हैं तो दूसरी तरफ उनकी फिल्में लोगों के बीच सुर्खियां बटोरती हैं। इस साल फिल्म 'जाने जान' से उन्होंने OTT पर अपनी शुरुआत की। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने उम्र के हिसाब से अभिनेत्रियों की कास्टिंग पर बात की। उन्होंने रानी मुखर्जी और तब्बू के काम की प्रशंसा की।

प्रशंसा 

करीना ने की रानी और तब्बू की प्रशंसा

फोर्ब्स इंडिया से बातचीत में अभिनेत्रियों की उम्र पर बात करते हुए करीना ने बताया कि फिल्म जगत में अब यह मुद्दा बेकार है। रानी और तब्बू जैसी कलाकार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रही हैं। वे इन दिनों भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने कहा, "रानी का व्यक्तित्व सिनेमाई है। वह कुछ भी पर्दे पर उतार सकती हैं। आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते हैं।"

उम्र

इनके लिए कोई उम्र के बारे में नहीं सोचता- करीना

करीना ने तब्बू की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस समय की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, "इनके लिए कोई उम्र के बारे में नहीं सोचता। ये दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। हम यहां मनोरंजन के लिए हैं। उम्र से क्या फर्क पड़ता है?" करीना ने आगे कहा, "माफ कीजिएगा ये अभिनेत्रियां नई पीढ़ी के कलाकारों से भी अच्छा काम कर रही हैं। हम सब कुछ नया करने के लिए उत्साहित हैं।"

चर्चित फिल्में

इन फिल्मों में दिखा रानी का दमदार प्रदर्शन

'मर्दानी' में रानी का दमदार अंदाज नजर आया था। अब दर्शकों को 'मर्दानी 3' का इंतजार है। इस साल उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' चर्चा में रही। फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया था, जो अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे की सरकार से अकेले भिड़ जाती है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। उधर तब्बू ने इस साल 'कुत्ते' और 'भोला' जैसी फिल्मों में अपने एक्शन से दिल जीता।

आगामी फिल्में

करीना की इन फिल्मों का है इंतजार

करीना और रानी ने 2002 की फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' में साथ काम किया था। वह इस साल तब्बू के साथ फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी। 'द क्रू' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कृति सैनन और कपिल शर्मा भी नजर आएंगे। करीना, हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' का भी हिस्सा हैं। वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक नई फिल्म में वह कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगी।