
शाहिद की 'कबीर सिंह' पर करीना कपूर ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
हालांकि, फिल्म में शाहिद के कैरेक्टर की कई लोगों ने आलोचना की, तो कई ने कहा कि यह उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है।
खैर फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ा और 'कबीर सिंह' ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली।
अब फिल्म पर करीना कपूर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जानकारी
'कबीर सिंह' के किरदार पर करीना नहीं करतीं यकीन
हाल ही में एक बातचीत में करीना से 'कबीर सिंह' के किरदार को लेकर उनकी राय पूछी गई। इस पर जवाब देते हुए करीना ने कहा कि वह ऐसे किसी भी चरित्र पर यकीन नहीं करती हैं।
इंटरव्यू
करीना ने नहीं देखी 'कबीर सिंह'
करीना ने कहा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है। लेकिन स्पष्ट रूप से इसका प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह एक दो धारी तलवार है। क्योंकि कुछ लोग हैं जिन्होंने इसमें कुछ अच्छा पाया और फिल्म भी देखी। अन्यथा फिल्म अच्छा नहीं कर पाती। लेकिन मुझे खुशी है कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं।"
राय
मैं इस तरह के किरदार पर यकीन नहीं करती- करीना
करीना ने आगे कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के किसी भी किरदार पर यकीन नहीं करती क्योंकि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं।"
करीना ने आगे कहा, "यह सिर्फ एक फिल्म है जिसने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि लोग इन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनकी आवाजें सुनी जाएं। लेकिन वे उन लोगों से नाराज हैं, जिन्होंने फिल्म को प्यार किया। यह वास्तविकता है जो दुखद है।"
कारण
फिल्म की इन चीजों पर लोगों ने जताई थी कड़ी आपत्ति
'कबीर सिंह' का बात करें तो इसमें शाहिद एक सर्जन की भूमिका में थे।
शाहिद के किरदार यानी की कबीर ने फिल्म में अपनी अधिकतर सर्जरी ड्रग्स, गांजे या शराब के नशे में की।
ऐसे में डॉक्टर्स की छवि को इस तरह से दिखाने पर कई डॉक्टर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
इसके अलावा कियारा आडवाणी के रोल को कई लोगों ने एक लड़की के एंगल से अपने हक के लिए न लड़ना भी गलत बताया था।
रिश्ता
तीन साल तक रिश्ते में थे करीना-शाहिद
करीना और शाहिद की बात करें तो दोनों एक समय रिश्ते में थे।
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था।
दोनों की मुलाकात साल 2004 में आई 'फिदा' के सेट पर हुई थी।
करीना और शाहिद तीन साल तक रिलेशन में रहे थे। दोनों के अलग होने के कारण का खुलासा नहीं हुआ था।
इसके बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली और शाहिद ने मीरा राजपूत से।