
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के लव इंटरेस्ट के किरदार में होगी यह अभिनेत्री!
क्या है खबर?
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर आमिर खान को जाना जाता है।
आमिर की फिल्में इसलिए भी खास होती हैं, क्योंकि वह साल में एक ही मगर धमाकेदार फिल्म करने में विश्वास रखते हैं।
मार्च में अपने जन्मदिन पर आमिर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया था।
प्रोजेक्ट के अनाउंस होने के बाद से फिल्म में हीरोइन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
अब इसको लेकर जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स
करीना हो सकती हैं फिल्म की हीरोइन!
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करीना कपूर खान, 'लाल सिंह चड्ढा' की हीरोइन हो सकती हैं।
मेकर्स द्वारा करीना को अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी करीना ने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, करीना इस समय लंदन में 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रही हैं।
भारत वापस आकर डांस रियलिटी शो के लिए शूट करेंगी। इसके बाद वह निर्णय के लेंगी कि वह यह फिल्म करेंगी या नहीं।
जानकारी
किस रोल में दिखेंगी करीना?
अगर करीना फिल्म के लिए हामी भर देती हैं तो वह इसमें आमिर के लव इंटरेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आमिर भी चाहते हैं कि करीना ये रोल करें।
बिजी शेड्यूल
लंदन में 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रही हैं करीना
मिड-डे की ही रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में कैरेक्टर्स के बीच शानदार होनी चाहिए। आमिर खुद भी चाहते हैं कि करीना इस रोल को करें।
वह फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। उनका शेड्यूल अगस्त के आखिरी में खत्म होगा। इसके बाद वह डांस रियलिटी शो की शूटिंग करेंगी।
रिपोर्ट् के अनुसार, फिल्म में कास्ट को लेकर अंतिम निर्णय इसके बाद ही लिया जाने वाला है।
जानकारी
इससे पहले भी आमिर-करीना साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि अगर करीना इस फिल्म में आती हैं तो यह पहली बार नहीं होगा जब करीना और आमिर साथ काम करते दिखेंगे। दोनों पहले सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' और 'तलाश' में भी साथ काम कर चुके हैं।
तैयारियां
फिल्म में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते आमिर
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होनी है। लेकिन आमिर ने बहुत पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
फिल्म में अपने रोल के लिए उन्हें 20 किलोग्राम वजन कम करना है। इसमें वह एक नौजवान के किरदार में दिखाई देंगे।
इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उनकी आखिरी रिलीज़ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' कुछ खास नहीं कर पाई थी।
ऐसे में आमिर इसके साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।
हिंदी रीमेक
हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक होगी 'लाल सिंह चढ्ढा'
बता दें 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी। पैरामाउंट से फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे जा चुके हैं।
फिल्म को रॉबर्ट जेमेक्किस ने डायरेक्ट किया था।
फिल्म की कहानी 'फॉरेस्ट गम्प' नामक नॉवेल पर आधारित थी।
'फॉरेस्ट गम्प' में टॉम हैंक्स, रॉबिन राइट, गेरी सिनिसि, माइकेलटी विलियमसन और सैली फील्ड अहम किरदारों में थीं।
इसके हिंदी रीमेक में आमिर, टॉम के फॉरेस्ट गम्प वाले किरदार को निभाते नजर आएंगे।