करीना ने इस फिल्म मे पहनी थी 130 ड्रेसेज, जानिए कुछ दिलचस्प किस्से
क्या है खबर?
फिल्मों को सफल बनाने में केवल डायरेक्टर, कहानी और सितारे ही काफी नहीं होते, बल्कि इसके साथ कई ऐसी चीजें भी होती है जिन पर हम कभी गौर ही नहीं कर पाते।
इन्हीं में से एक है फिल्म में कलाकारों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रेसेज।
इन्हें डिजाइनर्स कुछ इस तरह बनाते हैं जिससे किरदारों में जान भर जाती है।
ऐसे में आज हम करीना कपूर से जुड़े एक दिलचस्प किस्से पर चर्चा करने जा रहे हैं।
फिल्म
'हिरोइन' में पहनी थीं 130 ड्रेसेज
वैसे तो करीना इंडस्ट्री ने अपनी फिल्मों से कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं। उन्होंने अपने 18 साल से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं।
हालांकि, आज हम 2012 में आई मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिरोइन' पर बात कर रहे हैं।
इसमें करीना ने एक ऐसी लड़की का किरदार अदा किया, जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए थे। फिल्म में करीना ने 130 ड्रेसेज पहनी थी।
ग्लैमर
दुनिया के मशहूर डिजाइनर्स ने डिजाइन की थी करीना की ड्रेसेज
फिल्म में करीना को और स्टाइलिस्ट और ग्लैमर्स दिखाने के लिए मेकर्स ने उनके कपड़ों पर खुलकर खर्चा किया था।
उनकी सभी ड्रेसेज दुनिया के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई थीं।
शायद यही कारण था कि फिल्म बेशक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन करीना की चर्चा हर किसी की जुबां पर रही थी।
वैसे, करीना इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर हमेशा फैंस के सराहना बटोरती रहती हैं।
किरदार
ऐश्वर्या राय निभाने वाली थीं करीना वाला किरदार
इस फिल्म में करीना कपूर को माही अरोड़ा नाम की एक सुपरस्टार का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस किरदार के लिए पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर बताकर इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
उनके बाद मेकर्स की अगली पसंद करीना थी। इसके बाद करीना अपना किरदार भी उतनी ही खूबसूरती से निभाया।
जानकारी
क्या मनीषा कोइराला पर बनी फिल्म थी?
जब यह रिलीज होने वाली थी उससे पहले खबरें आने लगी कि 'हिरोइन' अभिनेत्री मनीषा कोइराला की जिंदगी पर बनाई जा रही है। हालांकि, बाद में खुद मधुर भंडारकर ने सामने आकर कहा था कि उनकी फिल्म में मनीषा से संबंधित कुछ भी नहीं है।
विवाद
इस वजह से मेकर्स को काटने पड़े थे कोर्ट के चक्कर
इस फिल्म को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में करीना कपूर को सिगरेट पीते और धुआं उड़ाते हुए देखा गया था।
उनके इस सीन पर काफी हंगामा खड़ा हो गया था। दर्शकों ने इस पर बहुत आपत्ति जताई थी।
इस सीन की वजह से मेकर्स को कोर्ट के भी काफी चक्कर काटने पड़े थे, लेकिन बाद में इस मामले को खारिज करते हुए उन्हें इससे राहत मिल गई।
कमाई
35 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'हिरोइन' ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
इस फिल्म को दुनियाभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
यह फिल्म 35 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी।
भारत में बॉक्स ऑफिस पर यह केवल 34 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। जबकि दुनियाभर में सिर्फ 57 करोड़ रुपये ही कमाए।
मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा, प्रतीक बब्बर और दिव्या दत्ता जैसे सितारे भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे।
वर्क फ्रंट
आजकल इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं करीना कपूर
करीना के हालिया फिल्मों की बात करें तो पिछली बार उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में एक पुलिस ऑफिस का किरदार निभाते हुए देखा गया था।
इसके अलावा वह जल्द ही आमिर खान के साथ आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं।
फिलहाल हालात सामान्य होने तक इन फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है।