Page Loader
सीता के रोल के लिए करीना ने मांगे 12 करोड़ रुपये? अभिनेत्री ने किया खंडन
अफवाहों पर करीना ने तोड़ी चुप्पी

सीता के रोल के लिए करीना ने मांगे 12 करोड़ रुपये? अभिनेत्री ने किया खंडन

Aug 04, 2022
05:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे बेबाक अभिनेत्रियों मेें से एक हैं। उनको लेकर तरह-तरह की चर्चा बनी रहती है। उनके बारे में अफवाहें भी उतनी ही तेजी से फैलती हैं। कुछ समय पहले करीना के बारे में चर्चा थी कि उन्होंने फिल्म 'सीता' में सीता की भूमिका निभाने के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे थे। इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना की गई। लंबे वक्त बाद करीना ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बयान

करीना को ऑफर नहीं हुआ था यह रोल

पिछले साल चर्चा थी कि फिल्म 'सीता: द इनकार्नेशन' में सीता की भूमिका निभाने के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये मांगे थे। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में करीना ने इस अफवाह पर अपनी हैरानी जताई। इन बातों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता मुझे इसमें क्यों खींचा गया, ये बातें कहां से आईं। मुझे ऐसा कोई रोल ऑफर ही नहीं हुआ था। यह सब मनगढंत कहानियां हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

फिल्म 'सीता' में यह भूमिका अभिनेत्री कंगना रनौत निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म के अन्य कलाकारों और रिलीज के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

अफवाह

तीसरी बार मां बनने की अफवाह पर करीना ने ली थी चुटकी

बीते दिनों करीना के बढ़े हुए वजन से यह भी अफवाह उड़ी थी कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस अफवाह पर भी खुलकर बातें की थीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि लोग महिलाओं के बढ़े वजन को प्रेग्नेंसी समझ लेते हैं। करीना ने कहा, "क्या मतलब है आपका कि वो प्रेग्नेंट है क्या? क्या उसे एक और बच्चा होने वाला है? आपको क्या लगता है कि मैं मशीन हूं?"

लाल सिंह चड्ढा

'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन कर रही हैं करीना

करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में वह आमिर खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर और करीना इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।

कॉफी विद करण

कॉफी विद करण में दिखेंगी करीना

दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को करीना कपूर चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए एपिसोड में नजर आएंगी। शो में वह आमिर खान के साथ शिरकत करेंगी। करण जौहर इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर चुके हैं जिसमें तीनों सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस शो में करीना इससे पहले भी कई बार हिस्सा ले चुकी हैं। शो में उनकी बातें कई बार विवाद भी खड़ा कर चुकी हैं।