जल्द तेजस्वी प्रकाश से शादी करेंगे करण कुंद्रा, अभिनेता ने की पुष्टि
टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा छोटे पर्दे के सबसे चर्चित जोड़ियों में शामिल हैं। ये दोनों अकसर एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते। बॉलीवुड गलियारों में काफी समय से चर्चा चल रही है कि यह कपल शादी रचा लेगा। अब पहली बार करण ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वह जल्द तेजस्वी से शादी कर लेंगे।
शादी के बारे में पूछने पर करण बोले- जल्द ही होनी चाहिए
फिल्मी मिर्ची के साथ बातचीत में करण ने अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। जब उनसे तेजस्वी के साथ शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जल्द ही होनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "सब कुछ ठीक चल रहा है, सब बहुत कमाल का चल रहा है। मियां भी राजी, बीवी भी राजी, काजी भी राजी।" करण के बयान से स्पष्ट होता है कि यह कपल अपने रिश्ते को नया नाम दे सकता है।
'बिग बॉस 15' में एक-दूसरे के करीब आए तेजस्वी-करण
तेजस्वी और करण की मुलाकात शो 'बिग बॉस 15' में हुई थी। इसी शो के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर वे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों की प्रेम केमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया था। एक तरफ जहां तेजस्वी 'बिग बॉस 15' की विजेता बनी थीं, वहीं उनके बॉयफ्रेंड करण शो के सेकेंड रनर-अप घोषित किए गए। फैंस तो यही चाहेंगे कि दोनों सितारों का बंधन हमेशा के लिए जुड़ जाए।
करण-तेजस्वी के घरवालों को मंजूर है रिश्ता
हाल में करण के पिता ने कहा था, "सब ठीक रहा तो जल्दी कर देंगे शादी।" 'बिग बॉस 15' में फैमिली वीक के दौरान करण ने अपने माता-पिता से तेजस्वी के बारे में पूछा था, तो उनके पिता ने कहा था कि तेजस्वी अब परिवार के दिल में हैं। सलमान खान ने तेजस्वी के माता-पिता से पूछा था कि सब ठीक है, तो रिश्ता पक्का समझे या नहीं? इस पर तेजस्वी की मां ने 'हां' में जवाब दिया था।
इन प्रोजेक्ट्स में साथ नजर आए तेजस्वी और करण
तेजस्वी और करण कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं। करण और तेजस्वी हाल ही में एक नया गाना 'बारिश आई है' में दिखे हैं। इस गाने को श्रेया घोषाल और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है। कपल को इससे पहले एक सैड सॉन्ग 'रूला देती है' में देखा गया था। तेजस्वी की बात करें तो वह एकता कपूर के शो 'नागिन 6' में नजर आ रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
करण इससे पहले VJ अनुषा दांडेकर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे। दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते थे। करीब तीन साल तक साथ रहने के बाद करण और अनुषा अलग हो गए थे।