मां और बच्चों को धमकियां मिलने के बाद भड़के करण जौहर, अब लेंगे लीगल ऐक्शन!
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके फैंस ने कई मशहूर हस्तियों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। दरअसल, उनके फैंस का मानना है कि वह नेपोटिज्म की वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर हुए। इसके लिए सबसे ज्यादा कसूरवार करण जौहर को माना जा रहा है। इस कारण अब काफी समय से करण पर लोगों अपना गुस्सा उतार रहे हैं। अब लगता है कि करण ने इन्हें जवाब देने की तैयारी कर ली है।
वकील से चल रही है करण की बातचीत
कहा जा रहा है कि करण अब इस मामले में लीगल ऐक्शन लेने वाले हैं। कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, करण के एक करीबी सूत्र का कहना है कि पिछले एक महीने से वह फिल्मकार के अकाउंट पर हुई साइबर बुलिंग को लेकर करण अपने वकील से बातचीत कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, "करण लीगल ऐक्शन लेने की तैयारी में हैं। इस काम के लिए कुछ ऑनलाइन टेक एक्सपर्ट्स और वकीलों की टीम मिलकर काम कर रही है।"
ट्रैक किए जाएंगे सभी अकाउंट्स
सूत्र ने आगे कहा, "टेक के लोग यह ट्रैक करने की कोशिश करेंगे कि पिछले एक महीने में करण को जिन भी सोशल मीडिया अकाउंट्स से धमकियां मिल रही हैं वह असली या फेक इसके बाद इन पर लीगल एक्शन लिया जाएगा।" सूत्र ने बताया, "इन अकाउंट्स से करण को धमकी देने के अलावा उनके बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करने और मां का रेप करने जैसी धमकियां भी दी गई हैं।"
इन हस्तियों को भी झेलनी पड़ रही हैं आलोचनाएं
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद करण के अलावा आलिया भट्ट, महेश भट्ट, सलमान खान, यशराज फिल्म्स, सोनम कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसी हस्तियों को भी लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है। इस ट्रोलिंग से परेशान होकर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है। जबकि सोनाक्षी सिन्हा और आयुष शर्मा जैसे सितारों ने इस नेगेटिविटी के कारण ट्विटर को ही अलविदा कह दिया है।
रिया को भी मिली थी धमकी
हाल ही में रिया चक्रवर्ती को भी सोशल मीडिया पर रेप और मर्डर की धमकी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अपने एक पोस्ट में ऐसा कहने वाले यूजर्स को जोरदार फटकार लगाई। उन्होंने साइबर क्राइम को टैग करते हुए कार्रवाई की अपील की थी।