ड्रग्स मामला: धर्मा प्रोडक्शन का नाम जुड़ने पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, जारी किया बयान
ड्रग्स मामले में बॉलीवुड हस्तियों का कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को जांच धर्मा प्रोडक्शन तक जा पहुंची। NCB ने बैनर से जुड़े एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। इसके बाद कहा जाने लगा कि करण जौहर भी अब NCB की रडार पर आ गए हैं। हालांकि, इससे पहले ही करण ने अपनी सफाई में एक बयान जारी कर दिया है।
न तो मैं नशीले पदार्थों का सेवन करता हूं और न बढ़ावा दिया- करण
करण ने एक बयान जारी कर लिखा, 'कुछ न्यूज चैनल, प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया गलत रिपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि 25 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर आयोजित पार्टी में नशीले पदार्थों का सेवन हुआ था। मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर दोहराता हूं ये सभी आरोप झूठे हैं।' करण ने लिखा, 'मैं कहना चाहता हूं कि मैं न तो मैं नशीले पदार्थों का सेवन करता हूं और न इसका प्रचार करता हूं।'
क्षितिज और अनुभव के व्यक्तिगत जीवन के लिए धर्मा प्रोडक्शन जिम्मेदार नहीं- करण
करण ने लिखा, 'कई मीडिया/न्यूज चैनल दिखा रहे हैं क्षितिज और अनुभव मेरे सहयोगी थे। जबकि मैं इन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता। ये मेरे करीबी नहीं है। मैं या धर्मा प्रोडक्शन इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं कि वह व्यक्तिगत जीवन में क्या करते हैं।' उन्होंने लिखा, 'अनुभव धर्मा प्रोडक्शन में काम नहीं करते। वह नवंबर 2011, जनवरी 2012 और जनवरी 2013 में एक शॉर्ट फिल्म में दो महीने के लिए सहायक निर्देशक के तौर पर जुड़े थे।'
करण ने की मीडिया के खिलाफ कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करने की बात
करण ने आगे लिखा, 'पिछले कुछ दिनों से मीडिया में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि मीडिया थोड़ा सा संयम बरतेगी, वरना मुझे आधारहीन हमले के लिए कानूनी अधिकारों का विकल्प लेना होगा।'
देखिए करण जौहर का बयान
क्षितिज के घर से बरामद हुए थे ड्रग्स
शुक्रवार को क्षितिज के अलावा रकुलप्रीत सिंह से भी पूछताछ हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार रकुल ने NCB के सामने चार ऐसी फिल्मी हस्तियों के नाम बताए हैं, जिन्हें क्षितिज कथित तौर पर ड्रग्स की सप्लाई करते थे। NCB ने शुक्रवार को क्षितिज के घर छापा मारा था जहां उन्हें ड्रग्स भी बरामद हुए। वहीं दूसरी ओर क्षितिज ने NCB के समक्ष अपने दोस्त और धर्मा प्रोडक्शन में काम कर चुके असिस्टेंट अनुभव चोपड़ा का नाम भी लिया है।
आज होगी दीपिका, सारा और श्रद्धा से पूछताछ
आज NCB अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि आज पहले दीपिका से NCB अकेले पूछताछ करेगी, इसके बाद उन्हें और उनकी टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इनकी एक ड्रग चैट सामने आई थी। जिसके बाद इन्हें समन जारी किए गए थे। वहीं, ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती पहले ही जेल जा चुकी हैं।