करण जौहर के स्टाफ के दो लोग निकले कोरोना वायरस पॉजीटिव, बिल्डिंग में ही किया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस का कहर हर दिन देशभर में बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद लोग लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। केवल आम लोग ही नहीं इससे संक्रमित नहीं हो रहे, बल्कि कई मशहूर हस्तियों के घर भी कोरोना पहुंच गया है। अब खबर आई है कि बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर के घर में भी दो लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद करण ने सोशल मीडिया पर दी है।
बिल्डिंग के एक हिस्से में किया गया दोनों लोगों को क्वारंटाइन
करण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारे घर में काम करने वाले स्टाफ में दो लोगों को कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जैसे ही उनमें लक्षण दिखे, उन्हें बिल्डिंग के ही एक सेक्शन में क्वारंटाइन कर दिया गया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने तुरंत BMC को जानकारी दी। नियमों के अनुसार इसके बाद पूरी बिल्डिंग को सेनिटाइज किया गया।' दोनों लोगों को बिल्डिंग के ही एक हिस्से में क्वारंटाइन किया गया है।
14 दिन के लिए क्वारंटाइन हुए करण जौहर
करण ने आगे बताया कि उनका बाकी स्टाफ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उनमें से किसी में इस महामारी के लक्षण नहीं दिखे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया है, लेकिन सभी का टेस्ट नेगेटिव निकला। करण ने कहा, 'हमने दूसरे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम सभी 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में ही रहेंगे। हम सभी नियमों का सख्ती से पालन भी करेंगे।'
करण ने की घर में रहने की अपील
करण ने कहा, 'हम सुनिश्चित करेंगे कि दोनों को बेहतर इलाज और अच्छी सुरक्षा दी जाए। हमें पूरा भरोसा है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।' करण ने अपनी इस पोस्ट में लोगों को घर में सुरक्षित रहने के लिए भी कहा। उन्होंने लिखा, 'इस मुश्किल वक्त में अपने घर में रहें और सावधानी बरतें। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हम इस वायरस को हरा सकते हैं। सभी घर पर रहें सुरक्षित रहें।'
देखें करण जौहर का ट्वीट
बोनी कपूर का भी हाउस स्टाफ निकला कोरोना पॉजीटिव
गौरतलब है कि हाल ही में बोनी कपूर के घर काम वाला एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद स्टाफ के दो अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर सहित पूरे स्टाफ का भी टेस्ट किया गया। जो नेगेटिव आया। इसके बाद से बोनी भी अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में हैं। इसी कारण उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।