करण जौहर ने वॉर फिल्मों से की तौबा, ठंडे बस्ते में डाली कार्तिक आर्यन की फिल्म
करण जौहर आने वाले दिनों में कई फिल्में दर्शकों के बीच पेश करेंगे। वह अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ भी एक फिल्म करने वाले थे। 'दोस्ताना 2' को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। इसके बाद खबर आई कि उनकी सुलह हो गई है और करण फिर कार्तिक के साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि करण ने न सिर्फ कार्तिक, बल्कि सलमान खान अभिनीत फिल्म को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
देशभक्ति फिल्मों से परहेज कर रहे करण
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, करण ने संदीप मोदी के निर्देशन में बनने जा रही कार्तिक अभिनीत वॉर फिल्म को रोक दिया है। इसकी वजह यह है कि युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी देशभक्ति से सराबोर फिल्मों की भरमार है। उधर अपनी बड़े बजट की फिल्म 'योद्धा' के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद करण फिलहाल दोबारा जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं। वह दर्शकों की नब्ज पकड़ चुके हैं, इसलिए फिलहाल वॉर फिल्मों से परहेज कर रहे हैं।
सलमान के साथ इस फिल्म से भी किया किनारा
करण ने सलमान के साथ इसी वजह से वॉर फिल्म 'द बुल' का काम भी रोक दिया है। करण-सलमान दोनों इस फिल्म को लेकर उत्साहित थे, क्योंकि इसके जरिए वे पहली बार साथ आ रहे थे। विष्णु वर्धन फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले थे। फिल्म पर काम शुरू हो गया था, लेकिन सलमान और करण आधिकारिक रूप से इस प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में जरूर साथ काम करेंगे।
कार्तिक और करण के बीच 2021 में हुआ था विवाद
अप्रैल, 2021 में कार्तिक, करण की 'दोस्ताना 2' से बाहर हो गए थे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। कार्तिक ने जाह्नवी कपूर संग फिल्म की 20 दिन की शूटिंग भी पूरी कर ली थी, लेकिन फिर अचानक खबर आई कि वह इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। कार्तिक पर आरोप लगा कि उनके गैर पेशेवर रवैये चलते उन्हें फिल्म से बाहर किया गया। उधर करण फिर नेपोटिज्म को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए।
करण लेकर आ रहे ये फिल्में
करण के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले कई फिल्में बन रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' आई है। एक तरफ जहां आलिया भट्ट के साथ करण की फिल्म 'जिगरा' आने वाली है, वहीं अक्षय कुमार संग 'शंकरा' कतार में है। तृप्ति डिमरी को लेकर करण 'धड़क 2' बना रहे हैं। उनकी 'सरजमीं', 'नादानियां', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी आ रही हैं। करण अभिनेता राघव जुयाल को लेकर वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' भी लेकर आ रहे हैं।