
करण जौहर की 'किल' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
करण जौहर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
इसके अलावा डांसिंग स्टार राघव जुयाल अभिनय जगत में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
अब 'किल' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। करण ने एक वीडियो साझा खुद इस खबर की जानकारी दी है।
किल
5 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
करण फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान नागेश भट्ट ने संभाली है।
'किल' में तान्या मानिकतला भी नजर आएंगी।
यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में लक्ष्य धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे।
लक्ष्य ने 2015 में शो 'वॉरियर हाई' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'अधूरी कहानी हमारी' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे धारावाहिकों में काम किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
His rage fuels his #Kill! It's a gore fest that Indian cinema has never seen before!🔪🔥
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 4, 2024
Book your tickets now - https://t.co/S8udrH5Tfq
In cinemas tomorrow.
Warning: This film contains violent content which may be intense and disturbing for some viewers. Viewer discretion is… pic.twitter.com/8ugCDvX7vE